
rewa restaurant secret cabin
रीवा में बलात्कार के मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार की रात शहर के उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित एक रेस्टोरेंट पर छापा मारा। रेस्टोरेंट में सीक्रेट केबिन बने हुए थे जिन्हें प्रेमी जोड़ों को किराए पर दिया जाता था। पुलिस ने जब रेड मारी तो एक सीक्रेट केबिन में एक प्रेमी जोड़ा मिला है जिसे पुलिस पकड़कर थाने लाई और उनके पूछताछ की। बताया गया है कि सीक्रेट केबिन को एक घंटे के लिए 250 रूपए में किराए पर लव कपल को दिया जाता था।
देखें वीडियो-
पुलिस ने जब रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो सीक्रेट केबिन में एक प्रेमी जोड़ा पकड़ाया है। पैसे लेकर संचालक ने प्रेमी जोड़े को केबिन दिया था। । पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। चोरहटा थाने में हफ्तेभर पहले दर्ज हुए बलात्कार के मामले की पुलिस जांच कर रही थी जिसमें घटना स्थल उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित सेंटर का नाम सामने आया था जहां पर किशोरी के साथ बलात्कार हुआ था। अब जब पुलिस ने यहां रेड की तो सीक्रेट केबिन देख पुलिस भी हैरान रह गई।
रेस्टोरेंट में बड़े ही अच्छे तरीके से ये सीक्रेट केबिन बनाए गए थे। छोटे-छोटे केबिन लव कपल को 1 घंटे के लिए किराए पर दिए जाते थे। इसके एवज में संचालक ढाई से पांच सौ रुपए तक उनसे लेता था और इसके बाद जोड़ों को 1 घंटे के लिए एकांत का माहौल मिलता था। पुलिस को वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है जिनकी भी जांच की जा रही है। शहर के बीचों-बीच इतने लंबे समय से गोरखधंधा चल रहा था लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं रख पाई।
देखें वीडियो-
Updated on:
20 Mar 2024 07:44 pm
Published on:
20 Mar 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
