10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जानिए किसकी बहू बनीं रीवा की राजकुमारी, शाही शादी में दिखा सबका रॉयल लुक

शाही शादी में ये लोग बने थे मेहमान, देखें शादी की तस्वीरें और वीडियो

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Muneshwar Kumar

Oct 15, 2019

01_4.png

रीवा/ मध्यप्रदेश के रीवा की राजकुमारी और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सोमवार को शादी की बंधन में बंध गई हैं। इस शाही शादी में राज परिवार का रॉयल लुक दिखा है। तो दुल्हन बनीं मोहिना ने अपनी अदाओं से सबका मन मोह लिया है। राजकुमारी मोहिना की शादी उत्तराखंड के हरिद्वारा में धूमधाम से हुई है। इस शाही शादी में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मेहमान बने।

आइए हम आपको बताते हैं कि रीवा की राजकुमारी की शादी किससे हुई है और किसकी बहू बनी हैं। मोहिना कुमारी की शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत से हुई है। दोनों की सगाई कुछ महीने पहले ही हुई थीं। चर्चा यह भी है कि शादी के बाद शायद मोहिना कुमारी बॉलीवुड छोड़ दें। इस शादी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

View this post on Instagram

#SUMOKISHAADI

A post shared by kaira_shivin_lover❤️(23.1Kfam) (@kairaz_crazy_fan) on

हरिद्वार में हुई शादी
राजकुमारी मोहिना की शादी उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई। इस दौरन लाल जोड़े में राजकुमारी मोहिना काफी खूबसूरत लग रही थीं। शादी के स्थल पर वह पति सुयश रावत के साथ ठुमके लगाते हुईं पहुंचे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। मोहिना के आउटफिट्स को भी राजपूती टच दिया गया था, जिसमें वहां काफी जंच रही थीं। वहीं सुयश रावत व्हाइट रंग की शेरवानी में थे।

View this post on Instagram

#SUMOKISHAADI

A post shared by kaira_shivin_lover❤️(23.1Kfam) (@kairaz_crazy_fan) on

खूब हुई मस्ती
इस शाही शादी में मोहिना के रिश्तेदारों ने भी खूब मस्ती की। शादी की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, उनमें दिख रहा है कि कैसे लोग रॉयल अंदाज में जश्न में डूबे हैं। शादी समारोह में दोनों परिवारों के करीबी और रिश्तेदार शामिल हुए।

View this post on Instagram

#SUMOKISHAADI

A post shared by kaira_shivin_lover❤️(23.1Kfam) (@kairaz_crazy_fan) on

काफी भव्य थी व्यवस्था
शादी के लिए समारोह स्थल को भी काफी भव्य तरीके से सजाया गया था। साथ ही रस्में में भी शाही अंदाज में निभाई जा रही थीं। समारोह स्थल पर हजारों लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई थी। मंच पर आकर सुयश और मोहिना सभी मेहमानों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सजावट देख लोगों की नजरें नहीं हट रही थीं।


ये लोग बने खास मेहमान
इस शाही शादी में मेहमान भी खास थे। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, योगगुरु बाबा रामदेव समेत कई बड़े धार्मिक गुरु वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इसके साथ ही अगर बॉलीवुड से बात करेंं तो अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और गायक कैलाश खेर समेत टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार वहीं पहुंचे थे।

View this post on Instagram

#SUMOKISHAADI #haldiceremony

A post shared by kaira_shivin_lover❤️(23.1Kfam) (@kairaz_crazy_fan) on

कौन है मोहिना कुमारी
मोहिना कुमारी की ऐसे तो पहचान ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम के रूप में है। इसके अलावा रियलिटी शो डांस इंडिया डांस की भी वह प्रतिभागी रही है। साथ ही फिल्म एबीसीडी में भी मोहिना कुमारी ने काम किया है। लेकिन मोहिना रीवा राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। मोहिना महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। सुयश के साथ इनकी सगाई रीवा में ही हुई थी।