15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे गांव का नामोनिशान मिटा सकता था विस्फोटक का जखीरा, जानिए क्या थी साजिश

चोरहटा पुलिस ने नरौरा गांव में विस्फोटक सामग्री सहित लाखों की नकदी पकड़ी, खनिज माफिया में मचा हड़कंप

2 min read
Google source verification
Seize explosive material in Rewa

Seize explosive material in Rewa

रीवा. बुधवार की रात रीवा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक व लाखों की नकदी बरामद की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई से खनिज माफिया में हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि विस्फोटक का जो जखीरा मिला है उससे पूरे गांव का नामोनिशान मिट सकता था। पुलिस अधीक्षक आबिद खान को नरौरा गांव में विस्फोटक के भंडारण की सूचना मिली थी। चोरहटा थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर देर रात दबिश दिलवाई तो पुलिस के हाथ विस्फोटक सामग्री का जखीरा लग गया।

पुलिस के भी होश उड़ गए
पुलिस ने धीरेंद्र पटेल के घर में दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो अंदर रखी विस्फोटक सामग्री को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने घर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विजय सिंह निवासी नरोरा के घर में दबिश दी तो वहां से भी पुलिस ने विस्फोटक सामग्री बेचकर कमाए गए 10 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने गांव के ही दिलीप सिंह के घर की तलाशी ली तो वहां से विस्फोटक सामग्री पुलिस के हाथ नहीं लगी बल्कि उसके घर में रखी नशीली सिरप, अवैध शराब के अलावा 3 लाख 2 हजार रुपए बरामद हुए। सारी रात पुलिस ने विस्फोटक सामग्री का अवैध भंडारण करने वालों के घर में दबिश दी जिससे खनिज माफिया में खलबली मची गई। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से पुलिस भी हैरान है। इतना विस्फोटक था कि पूरे गांव का नामोनिशान मिटा सकता था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस उनसे पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही हैं।

सतना की कंपनी का मैनेजर है सप्लायर
खनिज माफिया को विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने वाला सरगना सतना की कंपनी का मैनेजर है। आरोपियों ने पूछताछ में सतना में पीयूष जैन की कंपनी के मैनेजर संजय चौरसिया के द्वारा विस्फोटक सामग्री प्रदान करने की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने कंपनी के मालिक व मैनेजर को भी नामजद कर लिया गया है। इस कंपनी के बाद खनिज की लीज है और विस्फोटक सामग्री लाकर उसका अवैध तरीके से बिक्री की जा रही है।

ये विस्फोटक हुआ बरामद
पुलिस ने नरौरा गांव के दो लोगों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की है। आरोपी धीरेंद्र पटेल के कब्जे से 9 नग जिलेटिन जेली वजनी 25 किलो, 5 नग डेटोनेटर, 4 कनेक्टर वायर ,150 मीटर तार बरामद किया। वहीं विजय सिंह के कब्जे से पुलिस ने 4 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, कमर्शियल डोनेटिंग कार्ड व विस्फोटक सामग्री बेचकर कमाए गए 10 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए है। दिलीप सिंह के घर 30 शीशी नशीली सिरप, 96 पाव देशी व अंग्रेजी शराब के अलावा 3 लाख 2 हजार रुपए बरामद किए।