15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर भेजे मैसेज

मऊगंज कलेक्टर ने एसपी को भेजी शिकायत, जांच कर रही पुलिस

2 min read
Google source verification
patrika

Send message using fake ID in the name of collector

मऊगंज। कलेक्टर के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर किसी ने अधिकारियों को मैसेज भेजे है। पूरा मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक पत्र लिखा है जिस पर पुलिस अब साइबर की मदद से उक्त आरोपी की तलाश कर रही है।

कलेक्टर की लगाई थी फोटो
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के नाम पर आरोपी ने यह फर्जी आईडी बनाई थी। वाट्सअप में उनकी फोटो लगाकर आरोपी ने मऊगंज व हनुमना एसडीएम को मैसेज भेजे थे। काफी दिनों से यह नम्बर सक्रिय था जिसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई। एक दिन पूर्व पूरा मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया। आरोपी ने उनकी दूसरी फोटो लगाई थी और खुद कलेक्टर मऊगंज बनकर लोगों को मैसेज कर रहा था। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक मऊगंज को पत्र लिखकर इसकी शिकायत दी है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल की मदद से चल रही जांच
साइबर सेल की मदद से पुलिस उक्त नम्बर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को अहम जानकारियां मिली है। हालांकि आरोपी ने कलेक्टर के नाम पर किसी से अनुचित लाभ लिया है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है।

पूर्व में भी हो चुकी है अधिकारियों की आईडी हैक
अधिकारियों की आईडी हैक करने का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। तत्कालीन कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प के नाम पर किसी ने फेसबुक आईडी बनाई थी जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। कई अधिकारियों के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है।

पुलिस को दी गई शिकायत
वाट्सअप में हमारी फोटो लगाकर किसी ने एसडीएम हनुमना व मऊगंज को मैसेज भेजे थे जिसकी जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। हमारे नाम पर यदि कोई पैसों की डिमांड करता है तो उससे किसी तरह का लेनदेन न किया जाये। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर मऊगंज

आरोपी की चल रही तलाश
मऊगंज कलेक्टर की फोटो डीपी में लगाकर कोई व्यक्ति वाट्सअप में मैसेज कर रहा है। इस संबंध में एक शिकायती पत्र मिला है जिसकी जांच कराई जा रही है। साइबर की मदद से आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज