7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में सनसनीखेज वारदात : पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

MP News : रीवा में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के फेमस पिकनिक स्पॉट पूर्वा वाटरफॉल पर करीब 4 बदमाशों ने एक युवक-युवती को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा है। यहीं नहीं आरोपियों ने पीड़ितों से रुपए भी छीन लिए। हालांकि, अबतक पीड़ितो ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट कहे जाने वाले पूर्वा वाटरफॉल पर बदमाशों ने एक युवक - युवती को निर्वस्त्र कर मारपीट की है। यही नहीं आरोपियों ने दोनों से रुपए भी छीन लिए। बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो बनाकरसोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि ये सनसनीखेज घटना 5 से 6 दिन पुरानी है। हालांकि, पीड़ित युवक-युवती की ओर से अबतक मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालाकि, वीडियो वायरल होने के बाद सामने आने पर पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि वाटरफॉल पर युवक-युवती को अकेले देख चार बदमाश उनके पास पहुंचे। उन्होंने रुपए की डिमांड कर युवती के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। उसके पास रखे रुपए भी छीन लिए। इसके बाद और पैसों की डिमांड करने लगे। पैसे न दे पाने पर बदमाशों ने दोनों को निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया। वायरल हो रहे वीडियो में बदमाश कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम लोगों को दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित युवक-युवती बदमाशों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं।

वायरल वीडियो में सभी आरोपी बघेली भाषा बोल रहे हैं, जिससे पुलिस ने आशंका जताई कि, घटना रीवा के पिकनिक स्पाट की हो सकती है। घटना को लेकर एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए और सेमरिया पुलिस ने पड़ताल शुरु की। वीडियो पूर्वा वाटर फॉल का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने जब वहां छानबीन की तो पूर्वा जलप्रपात पर घटना से जुड़े कोई निशान नहीं मिले हैं। इधर, युवक युवती की भी कोई पहचान नहीं हो सकी है।

मामले को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पूर्वा फॉल का बताया जा रहा है। उसकी जांच कराई जा रही है। हालांकि, अबतक मामले में पीड़ितों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ऐसे में पीड़ितो और आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है। एसपी विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील की है कि इस तरह के कृत्य का विरोध स्वरूप शिकायत दर्ज कराएं। उनकी शिनाख्त गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, ऐसा प्रावधान है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर दुल्हन का चेहरा देख बेहोश हुआ दूल्हा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान, युवक अस्पताल में भर्ती

दो महीने पहले गुढ़ में हो चुका है महिला से गैंगरेप

याद हो कि दो महीने पहले ही जिले के गुढ़ थाना इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। महिला अपने पति के साथ भेरव बाबा मंदिर की पहाड़ी पर घूमने गई थी। वहां करीब आधा दर्जन आरोपियों ने उसे दरिंदगी का शिकार बनाया था। उस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस का मानना है कि उसी घटना की तर्ज पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तरह अपने मंसूबों में सफल नहीं पाए।