23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिर्डी से रीवा पहुंची साईं बाबा की चरण पादुका, मानस भवन में उमड़ी भक्तों की भीड़

रीवा वासियों के लिए स्वर्णिम अवसर, दर्शन करने की मची होड़, सुबह से सांई की भक्ति में लीन हजारों भक्त दर्शन को पहुंच रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Dec 15, 2016

Sai Baba

Sai Baba


रीवा।
सबका मालिक एक...। यह संदेश दुनिया को देने वाले शिर्डी के सांई बाबा की चरण पादुका गुरुवार की सुबह 9 बजे रीवा पहुंची। जिनके दर्शन का सुनहरा मौका रीवा वासियों को मिला है। मानस भवन में चरण पादुका को रखा गया है। सुबह से सांई की भक्ति में लीन हजारों भक्त दर्शन को पहुंच रहे हैं। यह पहला मौका है जब रीवा सांई बाबा की चरण पादुका आई हैं।


इस स्वर्णिम अवसर पर आंनदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डेज सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह चरण पादुका सांई बाबा पहनते थे।


Sai Baba Step Paduka

भक्तों को इनके दर्शन कराने के लिए शिर्डी से बाबा के सेवक दीपक मनोहर नागरे और उनकी पत्नी संगीता दीपक नागरे चरण पादुका लेकर आई हैं। पहला पड़ाव जबलपुर था। जिसके बाद गुरुवार को रीवा पहुंची हैं।


शाम को 6 बजे भजन संध्या

यहां पूरे दिन भक्तों को चरण पादुका के दर्शन लाभ मिलेंगे। शाम को 6 बजे भजन संध्या कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें भजन गायक पारस जैन, राहुल बिगड़ी और प्रवीण महामुनि अपनी सुरीली आवाज से भक्तों को सांई भजन सुनाएंगे। इससे पहले 5.30 बजे महाआरती की जाएगी। एक दिन ठहराव के बाद चरण पादुका बनारस के लिए रवाना हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें

image