यहां पूरे दिन भक्तों को चरण पादुका के दर्शन लाभ मिलेंगे। शाम को 6 बजे भजन संध्या कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें भजन गायक पारस जैन, राहुल बिगड़ी और प्रवीण महामुनि अपनी सुरीली आवाज से भक्तों को सांई भजन सुनाएंगे। इससे पहले 5.30 बजे महाआरती की जाएगी। एक दिन ठहराव के बाद चरण पादुका बनारस के लिए रवाना हो जाएंगी।