
Singer Suresh Wadkar become the master of young artist at home in Rewa
रीवा। यहां की धरती तो कलाकारों की जननी है। मुंबई में यहां के कई सितारे अपनी चमक बिखेर रहे हैं। अब तक तो केवल कुछ युवा कलाकारों के बारे में जानता था। लेकिन कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम के लोकार्पण समारोह में स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर जीता-जागता उदाहरण प्रस्तुत किया।
दीप्ति गौतम हैं उनकी शिष्या
युवा कलाकार दीप्ति गौतम के घर पहुंचे गायक सुरेश वाडकर ने बातचीत के दौरान कहा कि यहां के कलाकारों को मौका मिले तो वह अपनी काबिलियत जरूर साबित करेंगे। सिंगर बाबुल सुप्रियो के साथ फिल्मी गीतों में प्रस्तुति दे चुकी दीप्ति न केवल सुरेश वाडकर की शिष्या हैं बल्कि मुंबई स्थित उनके आजीवासन संगीत संस्थान में शिक्षिका भी हैं। पिछले 11 वर्षों से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दे रही दीप्ति सुनिधि चौहान, जावेद अली, साधना सरगम, उदित नारायण, रितू पाठक व अलका याज्ञनिक जैसे फेमस कलाकारों के साथ काम भी कर रही हैं। सुरेश वाडकर ने कहा कि हार्दिक प्राणामी भी रीवा के होनहार कलाकारों में से एक है।
गुरु की तरह हुआ अभिनंदन
रविवार को घर पहुंचे सुरेश वाडकर का दीप्ति ने गुरु के रूप में उनका स्वागत, वंदन व अभिनंदन किया। दीप्ति ने कहा कि वह उनके गुरु हैं। शिष्य के रूप में दीप्ति ने उनके पहले प्रशिक्षण प्राप्त किया। उसके बाद वह अन्य कलाकारों के साथ बतौर संगीत निर्देशक कार्य कर रही हैं। दीप्ति के अलावा उनके पिता डॉ. एसपी मिश्रा व भाई दिव्यांशु सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने सुरेश वाडकर का स्वागत किया। इसके पर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक राजेश पाण्डेय व अमित मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ऑडिटोरियम के लोकार्पण में पहुंचे
सुरेश वाडकर यहां रीवा में कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम के लोकार्पण समारोह में पहुंचे। उन्होंने लोकार्पण के बाद टीआरएस कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर रणधीर कपूर व अन्नू कपूर सहित अन्य दूसरे कलाकार भी शामिल हुए। लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, दो जून को था। सुरेश वाडकर तीन जून को शिष्या के घर पहुंचे। शिष्या के साथ उनका पूरा परिवार सुरेश वाडकर के स्वागत में लगा रहा।
Published on:
04 Jun 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
