
Sirmour SDM reader arrested taking bribe
रीवा. भूमि विवाद से जुड़े मामले पक्ष में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर रिश्वत ले रहे एसडीएम सिरमौर के रीडर को गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस की रीवा टीम ने सायं सिरमौर में एसडीएम कार्यालय में उस समय धावा बोल दिया जब रीडर रुपए ले रहा था। लोकायुक्त कार्रवाई की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया। कार्यालय बंद होने का समय भी हो रहा था, जैसे ही पता चला कि लोकायुक्त की टीम पहुंच गई है तो कर्मचारी वहां से गायब होने लगे। पकड़े गए आरोपी का हांथ धुलवाया गया तो पानी का रंग लाल हो गया। जिससे लोकायुक्त अधिकारियों को यह पुष्ट हो गया कि जो नोट उनकी निगरानी में शिकायतकर्ता लेकर आया था, उसे ही आरोपी ने लिया है। बताया गया है कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ पद खंड लेखक सत्येन्द्र सिंह (४८) निवासी राजगढ़(सिरमौर) जो वर्तमान में एसडीएम के रीडर के प्रभार में है। उसने मोहरबा गांव के सागर मिश्रा (२४) से यह कहते हुए रिश्वत की मांग की थी, भूमि से जुड़े उसके मामले में एसडीएम की ओर से उसी के पक्ष में निर्णय कराएगा। आरोपी ने गुरुवार को २१ हजार ५०० रुपए लेकर एसडीएम कार्यालय बुलाया था। उक्त राशि लेकर शिकायतकर्ता जैसे ही पहुंचा और आरोपी को रुपए दिए। इसकी पूर्व से सूचना होने के चलते लोकायुक्त की टीम आसपास ही मौजूद थी। आरोपी को उसके कार्यालय में दबोचा गया।
तहसील से मामला हार गया था शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता का गांव में भूमि के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा था। यह मामला तहसील में उसके पक्ष में नहीं आया था। इसलिए एसडीएम न्यायालय में उसने अपील किया था। इसी बीच मुलाकात आरोपी रीडर से हुई जिसने रुपयों की मांग कर दी और कहा कि उसे रुपए देगा तो वह उसके पक्ष में ही निर्णय करवाएगा। बताया गया है कि एसडीएम द्वारा दिए जाने वाले निर्णय में रीडर ने रिश्वत ले ली, जबकि यह निर्णय एसडीएम को करना था। इसलिए एसडीएम की भूमिका का भी परीक्षण किया जाएगा। सूत्रों ने बताया है कि अभी कोई ठोस तथ्य एसडीएम की भूमिका के सामने नहीं आए हैं लेकिन आगे यदि कोई ऐसे तथ्य आएंगे तो उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।
Published on:
08 Nov 2019 01:41 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
