
Smuggler who brought ganja in a four wheeler vehicle from Chhattisgarh
रीवा। छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप फोरव्हीलर वाहन में लोड करके रीवा आया तस्कर तड़के पुलिस के हांथ लग गए। तलाशी के दौरान गाड़ी में काफी गांजा बरामद हुआ है जिसको वह बिक्री के लिए लेकर आया था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पुलिस गांजा तस्करी के कारोंबार में जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
चोरहटा पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा
चोरहटा पुलिस ने शुक्रवार की तड़के यह कार्रवाई की है। फोरव्हीलर में तस्कर के गांजा की खेप लेकर आने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर पुलिस तस्कर पर नजर रखे हुए थी। शुक्रवार की तड़के वह जैसे ही चोरहटा के समीप पहुंचा तो पुलिस ने उसके वाहन को रोक लिया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली तो उसके वाहन से 27 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 2.70 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान चंद्रधर द्विवेदी पिता बहोरीलाल 28 वर्ष निवासी बहुरीबांध थाना चोरहटा के रूप में हुई है।
छत्तीसगढ़ से लोड किया था खेप
आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई। वह तीन दिन पूर्व गांजा लेने के लिए अपने फोरव्हीलर वाहन से छत्तीसगढ़ गया था जिसे रायपुर के एक सप्लायर से गांजा लिया था। उसे बेंचने के लिए वह रीवा लेकर आया था। आरोपी की मदद से उक्त सप्लायर की पहचान करने का प्रयास भी पुलिस कर रही है। काफी समय से वह गांजा का कारोबार कर रहा था और इससे पूर्व भी गांजा ला चुका है। उसके अन्य साथियों के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
फोरव्हीलर में लोड शराब की खेप बरामद, 17 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने कार में लोड अवैध शराब की खेप पकड़ी है। भागने के चक्कर में आरोपी का वाहन पेड़ से टकरा गया था। बैकुंठपुर पुलिस को मनगवां तरफ से एक कार में अवैध शराब की खेप लोड करके बैकुंठपुर तरफ लाने की सूचना मिली थी। थाना प्रभारी विजय सिंह ने तत्काल स्टाफ के साथ हर्दी मोड़ के समीप घेराबंदी कर दी। जैसे ही तस्कर कार से हर्दी मोड़ पहुंचे तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस ने बचने के लिए गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगे। इस दौरान अनियंत्रित होकर उनकी कार पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने तत्काल कार में सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरविंद पाण्डेय निवासी भौसड़ थाना चोरहटा व नितिन मिश्रा निवासी मैदानी थाना चोरहटा के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 17 पेटी अंग्रेजी शराब रखी थी जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से सप्लायर के संबंध में पुलिस जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।
0000
Published on:
02 Dec 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
