
रीवा। सौर ऊर्जा की ओर तेजी के साथ सरकार की ओर से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। बिजली उत्पादन से होने वाले प्रदूषण को रोकने का यह प्रमुख विकल्प है। साथ ही शहर से लेकर गांव तक के लोगों के लिए योजनाएं दी गई हैं, जिनके जरिए आर्थिक फायदे भी लिए जा सकते हैं। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री एसएस गौतम ने सौर ऊर्जा की विशेषताएं और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
---
सवाल- सौर ऊर्जा में ऐसा क्या विशेष है जिस पर सरकार अधिक फोकस कर रही है?
जवाब- सौर ऊर्जा मुख्य रूप से ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए अपनाई जा रही है। बिजली उत्पादन के अन्य संसाधनों का कम उपयोग करने के लिए भी है। इस पर गांव से लेकर शहर तक के लोगों को ध्यान में रखते हुए फोकस किया है। कई योजनाएं हैं।
--------------
सवाल- रीवा में सबसे बड़ा प्लांट लगाने की क्या वजह रही, इस प्लांट में क्या खास है?
जवाब- प्रमुख वजह यह रही कि करीब चार हजार एकड़ की भूमि बंजर पड़ी थी, दूसरा कोई उपयोग नहीं था। सोलर प्लांट के लिए यह उपयोगी स्थान था। इसकी खासियत यह भी है कि इंटर स्टेट पॉवर ट्रांसफर करने वाला यह पहला सोलर प्लांट है।
सवाल- घर पर सौर ऊर्जा का उत्पादन कैसे हो सकता है, सरकार क्या मदद करती है?
जवाब- घर पर सौर ऊर्जा का प्लांट लगाने के लिए सोलर पैनल लगाए जाते हैं। जहां ३५० यूनिट खपत हो रही हो, तीन किलोवाट तक के प्लांट के लिए ४० प्रतिशत का अनुदान भारत सरकार देती है। यह नेट मीटरिंग से जुड़ा होता है उपयोग से अधिक बिजली कंपनी के ग्रिड में चली जाती है जिसका बिल में समायोजन हो जाता है।
सवाल- किसानों के लिए क्या योजनाएं हैं जिनका वह सीधे तौर पर लाभ ले सकते हंै?
जवाब- एक सोलर पंप योजना है जिसमें बिजली और डीजल की निर्भरता कम होती है। ७५ प्रतिशत अनुदान मिलता है। दूसरी कुसुम योजना है, जिसमें बंजर भूमि में आधा से दो मेगावाट तक का प्लांट लगा सकते हैं। सरकार यह बिजली खरीदेगी। किसान लीज पर भी सरकार को भूमि दे सकते हैं।
सवाल- रीवा जिले में और कहां पर सौर ऊर्जा के नए प्लांट लगाए जा रहे हैं?
जवाब- रीवा जिले में 300 मेगावॉट का प्लांट क्योंटी में प्रस्तावित है। यह प्रक्रियाधीन है। अन्य कई स्थानों पर भूमि की तलाश की जा रही है।
---
सवाल- सोलर पंप का आवेदन किसान कहां कर सकते हैंï?
जवाब- प्रदेश के किसानों को सोलर पंप का आवेदन करने के लिए आनलाइन सुविधा दी गई है। सीएमसोलरपंप डाट जीओवी डाट इन पर आवेदन किया जा सकता है। इसमें पांच हजार पंजीयन शुल्क लगता है।
----------------
Published on:
11 Nov 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
