27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना की नौकरी छोड़कर घर लौटे बेटे ने माता पिता को मार दी गोली

विवाद जमीन के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ, बाद में पूर्व सेनिक ने लाइसेंसी बंदूक से मां पिता को गोली मार दी।

1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Hitendra Sharma

Nov 17, 2021

gun_shoot.jpg

रीवा. जिले के लौर थाना इलाके के पिडरिया सेंगर गांव में एक कपूत बेटे ने अपने ही माता पिता को गोली मार दी। विवाद घर की पुस्तेनी जमीन के बंटबारे को लेकर शुरू हुआ और नाराज पूर्व सेनिक ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी बेट को पकड़ लिया है।

घटना में माता पिता बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर है इसलिए पीड़ित माता पिता को रीवा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जब लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो पतु पत्नी खूल से लथपथ पड़े थे।

Must See:हिंदी को लेकर हाई कोर्ट ने पूछा सवाल अंग्रेजी में क्यों हो रहा काम?

पुलिस के मुताबिक अम्बिका प्रसाद पाण्डेय अपनी जमीन के बंटवारे को लेकर बेटे अभिषेक पाण्डेय के साथ बात कर रहे थे, पिता के बंटवारे करने से इंकार करते ही दोनों पिता पुत्र में बहस शुरू हो गई। आरोपी ने गुस्से में लाइसेंसी बंदूक निकाली और अपने फायरिंग शुरू कर दी। घटना में गोली के छर्रे माता पिता दोनों को लग गए जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलस को दी।

Must See: राजधानी में विभिन्न राज्यों के शूटर्स दिखायेंगे अपना जौहर

सेना में नौकरी करते थे पिता-पुत्र
बताया जा रहा है की आरोपी अभिषेक पाण्डेय ने तीन साल पहले सेना में नौकरी करता था। नौकरी छोड़ने के बाद वह रीवा में रहने लगा आरोपी पुत्र अपने परिवार के साथ रीवा में रहता था और अक्सर गांव पहुंच कर जमीन को लेकर विवाद करता था। आरोपी के पिता भी सेना के रिटायर्ड जवान हैं।

Must See: फुटबॉल छोड़कर थामी थी हॉकी स्टिक, बनी भारतीय टीम का हिस्सा