
SP suddenly reached the police station, warned policemen found without
रीवा। शहर के थानों की व्यवस्थाओं में कसावट लाने के उद्देश्य से देर रात पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अचानक एसपी को थाने में देखकर पुलिसकर्मियों के हांथ पैर फूल गए। थाने पहुंचे एसपी ने रात्रिकालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
लापरवाहों को लगाई फटकार
एसपी के पहुंचने की जानकारी मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी भी पहुंच गए। कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रहे थे जिनको फटकार लगाई और उनको दुबारा से यूनिफार्म में रहने की चेतावनी दी है। इसके बाद उन्होंने थानों के दस्तावेजों व कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पहले शहर के सभी थानों का निरीक्षण किया और रात्रि गश्त की जानकारी ली। रात्रि के समय पुलिसकर्मियों को सख्ती से ड्यूटी करने के निर्देश दिये और जो भी अनावश्यक घूमते पाया जाये उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके बाद वे अचानक सगरा थाने पहुंच गए जहां पर पुलिसकर्मियों से व्यस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने सिरमौर थाने का निरीक्षण किया। रात्रि में अचानक एसपी के पहुंचने पूरे थाने में हड़कंप मचा हुआ था।
फरार आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश
उन्होंने लंबित मामलों का निराकरण और विवेचना में तेजी लाने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही निगरानी व गुण्डा बदमाशों की धरपकड़ करने के साथ नशा कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि थाने में जो भी शिकायतें आती है उनकी तस्दीक करें और उनमें यथाउचित कार्रवाई करें। कोई भी मामला अनावश्यक रूप से पेडिंग न रहे। फरार आरोपियों व वारंटियों की नियमित धरपकड़ करें। जो भी नाबालिग बच्चे लापता है उनका लोकेशन ट्रेस कर बरामद करने का प्रयास करें।
रात्रि गश्त में लापरवाही होगी कार्रवाई
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिन कर्मचारियों की गश्त में ड्यूटी लगाई जाती है वे निर्धारित समय पर उपस्थित हो और संवेदनशील स्थानों पर लगातार भ्रमण करें। यदि गश्त में लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
01 Mar 2024 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
