22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन ,बंफर सीटे खाली

रीवा पुणे के बीच स्पेलश टे्रन 22 नवम्बर को रीवा से शाम ५ बजे रवाना होगी। वन ट्रिप इस ट्रेन में व्यापक स्तर की सीट खाली है। इसमें 11 द्वितीय श्रेणी एवं दो एसएलआर होगें। यह ट्रेन शुकवार को रीवा से चलकर शनिवार की शाम 7.20 में पुणे पहुंचेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Nov 20, 2019

Superfast train ran again with broken spring

Superfast train ran again with broken spring


रीवा। रीवा पुणे के बीच स्पेलश टे्रन 22 नवम्बर को रीवा से शाम ५ बजे रवाना होगी। वन ट्रिप इस ट्रेन में व्यापक स्तर की सीट खाली है। इसमें 11 द्वितीय श्रेणी एवं दो एसएलआर होगें। यह ट्रेन शुकवार को रीवा से चलकर शनिवार की शाम 7.20 पुणे में पहुंचेगी। इसके लिए बुकिंग भी प्रांरभ हो गई है।

बताया जा रहा है रीवा मुंबई के बीच लंब समय से टे्रन की मांच चल रही है। मुबंई में टर्मिनल नहीं खाली होने के कारण अब रीवा बाया कल्याण व पुणे ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इसके मुंबई सेंट्रल ने ठुकरा दिया है। इसके बाद रीवा पुणे बाया मनवाड़ से चलाने का नया प्रस्ताव तैयार कर स्पेशल ट्रेन संचालित कर रेलवे देख रहा है। इस ट्रेन में यात्रियों को रुझान देखते के बाद यह निर्णय लिया जाएगा। रीवा मुंबई व पुणे से जुडऩे के बाद लोगों रोजगार एवं पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विंध्य का विकास होगा।

21 नवम्बर से मदनमहल से चलेगी इंटरसिटी-
21 नवम्बर से इंटरसिटी मदन महल से चलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने इसका टर्मिनल स्टेशन बढ़ा दिया है। इसके पहले यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन तक चल रही थी। लेकिन अब यह जबलपुर के आगे मदनमहल स्टेशन तक जाएगी। यह ट्रेन मदन महल से 4.45 से चलकर पांच बजे जलबुपर पहुंचेगी। इसके बाद 5.05 में रीवा के लिए रवाना होगी। वहीं रीवा से चलकर 10.25 में मदनमहल स्टेशन पहुंचेगी।