26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगलाचरण से कथा हुई प्रारंभ, फिर क्या हुआ जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर

स्वामी गिरिशानंद ने कहा, परमात्मा हर जगह विद्यमान है सिर्फ खरगोश की सींग, बांझ पुत्र में, आकाश कुसुम में नहीं विराजता

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Dilip Patel

Feb 23, 2018

Start the story from Mangalacharan, read the whole story to know what happened then

Start the story from Mangalacharan, read the whole story to know what happened then

रीवा। अनंतपुर श्री वृंदावन कॉलोनी में चल रहे आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ के दूसरे दिन कथा का प्रारंभ मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुआ। व्यास गद्दी में विराजे स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रोता तीन तरह के होते हैं उत्तम, मध्यम एवं तृतीय श्रेणी। श्रीमद्भागवत कथा के प्रारंभ में मंगलाचरण का स्मरण किया जाना चाहिए।


उन्होंने कहा, परमात्मा हर जगह विद्यमान है। जो सब जगह सबको देखते हैं। परमात्मा सिर्फ यहां नही विराजते। पहला खरगोश की सींग में,बांझ पुत्र में और आकाश कुसुम में। अर्थात न तो खरगोश की सींग होती,बांझ का पुत्र नही हो सकता और न ही आकाश में पुष्प ही खिल सकते,अर्थात परमात्मा हर जगह विद्यमान है। उन्होंने बताया कि ऋषि वेदव्यास के मन में आया कि कलयुग के लोगों का कल्याण कैसे हो,इसके लिए उन्होंने वेदों का निर्माण किया लेकिन भाषा की कठिनता के कारण महाभारत की रचना की,चूंकि महाभारत में राजनीति,दलनीति एवं कूटनीति भरी थी,जिस कारण महाभारत को किनारे कर भागवत कथा का निर्माण किया। दूसरे दिन कथा सुनने वाले भक्तों में नागेन्द्र सिंह पूर्व विधायक गुढ़, पूर्व महापौर आशा सिंह, एड.दिलीप सिंह, डॉ.सज्जन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह, श्रीकान्त मिश्रा, डॉ.वाईएस बघेल अभयराज सिंह, एसके गुप्ता,अशोक सिंह, बाबा सिंह, अतुल पाठक, नागेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे। श्री वृंदावन कॉलोनी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के आयोजन में पूर्व एडवोकेट जनरल मप्र रविनंदन सिंह उनकी पत्नी सुशीला सिंह भक्तिरस में डूबे रहे। श्री विंध्य सांस्कृतिक मंच परिवार विन्ध्य भवन कटंगा जबलपुर के अध्यक्ष रविनंदन सिंह की मंशा है कि विंध्य के लोगों को एक सूत्र में बांधा जाएं।


कल्याणदास महाराज पहुंचे
कल्याणदास सेवा आश्रम अमरकंटक के मठाधीश संत ऋषि कल्याणदास महाराज 21 फरवरी को श्रीवृंदावन अनन्तपुर पहुंचे। श्री महाराज 25 फरवरी तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उपस्थित रहेंगे।


स्वच्छता का संदेश
श्री वृंदावन कॉलोनी में जहां आध्यात्मिक और संस्कृति ज्ञान दिया गया। वहीं स्वच्छ भारत के साथ बेटी बचाओ का संदेश भी दिया जा रहा है। प्रांगण और पंडाल स्थलों के आसपास लगे बैनरों में भारत स्वच्छता,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो कल है, बेटी है तो उत्सव है। आओ हम सब मिलकर स्वच्छ भारत निर्माण का संकल्प लें, आदि के माध्यम से लोगों में संदेश जा रहा है।