
Crusher
रीवा। स्टोन क्रसर संचालकों की मनमानी पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नके ल कसी है। कई बार पर्यावरण संबंधी नियमों की अनदेखी को लेकर ११ स्टोन क्रसर को बंद करने का आदेश है। इस संबंध में विद्युत कंपनी को स्टोन क्रसर के कनेक्शन काटने का आदेश दिया है। इसमें सात के कनेक्शन काटे जा चुके है।
बताया जा रहा है कि बेला बैजनाथ स्थित स्टोन क्रसर संचालकों से निकलने वाली डस्ट पीएम टेन का नियंत्रित करने प्लांट के चारों ओर ग्रीन बेल्ट, बाउंड्र्री एवं डस्ट को सिंचाई के लिए स्पिं्रक्लर सेट लगाने के निर्देश दिए है। इसके तीन माह से अधिक का समय दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद इन स्टोन क्रसर संचालकों ने पर्यावरण को डस्ट को नियंत्रित करने कोई कदम नहीं उठाए है। इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन स्टोन क्रसर को कोल्जर आर्डर जारी कर बंद करने का आदेश दिया है।
इन स्टोन क्रसर को किया बंद-
प्रदूषंण नियंत्रण बोर्ड ने स्टोन क्रसर को बंद किया है। इनमें बेला बैजनाथ स्थित गुरुजी स्टोन क्रसर, कोरबा कारफ्ेट, कृष्णा स्टोन क्रसर, राम स्टोन क्रसर, कालका स्टोन क्रसर, एनटीपी स्टोन क्रसर, मां चंडी स्टोन क्रसर, त्रिमूति स्टोन क्रसर, प्रकाश स्ट्रक्चर्ल, राधे स्टोन क्रसर एवं धुव स्टोन क्रसर शामिल है। इस भी के बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया है।
लीज निरस्त करने होगी अनुशंसा-
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इन स्टोन क्रसर संचालको को बंद करने का आदेश देने के बाद विद्युत कंपनी को कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है। साथ ही अब खनिज विभाग ने इन स्टोन क्रसर संचालकों को आवंटित लीज भी निरस्त करने की तैयारी कर रहा है। इसके पीछे वजह है कि बंद होने के बावजूद इन स्टोन क्रसर में गिट्टी बनाई जा रही है।
बंद करने दिया है आदेश
पर्यावरण को लेकर नियमों की अनदेखी करने पर अभी ११ स्टोन क्रसर बंद करने का आदेश दिया गया। इसके बाद अन्य स्टोन क्रसर संचालकों को भी नोटिस दिया है। समय सीमा पर मानक पूरे नहीं होने पर इन स्टोन क्रसर को बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।
आरएस परिहार, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड
Published on:
09 Apr 2019 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
