
Student arrested with baggage and cartridge
रीवा। वारदात को अंजाम देने की फिराक में कट्टा व जिंदा कारतूस लेकर कालेज में आए छात्र को पुलिस ने धर लिया। पकड़े गए छात्र से पूछताछ की जा रही है। टीआरएस कालेज में एक छात्र कट्टा लेकर घूम रहा था और दूसरे छात्रों को कट्टा दिखाकर डरा रहा था। इस दौरान छात्रों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक राजीव द्विवेदी, पवन पाठक व जितेन्द्र सेन ने तत्काल टीआरएस कालेज में दबिश देकर उक्त छात्र को हिरासत में ले लिया। उसके पास से कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। छात्र की पहचान दीप नारायण वर्मापिता रामनिरंजन वर्मा (30)निवासी झिररहा थाना पनवार हाल मुकाम नीम चौराहा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आम्र्सएक्टके तहत पुलिस ने मामला दर्जकिया है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त छात्र किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था तभी उसे पकड़ा गया है। उससे कट्टा देने वाले के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
Published on:
17 Sept 2019 01:59 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
