22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIS रजिस्ट्रेशन के लिए 31 तक का दिया समय, छात्रों को मिलेगा यह फायदा

परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एसआइएस) पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए अनिवार्य किया है

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Aug 25, 2020

rewa

Student information system aps university rewa madhya pradesh



रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के छात्रों को ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एसआइएस) पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए अनिवार्य किया है। इसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 24 अगस्त थी। कई दिनों तक सर्वर की समस्या की वजह से बड़ी संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे। इसलिए विश्वविद्यालय ने अब रजिस्ट्रेशन के लिए 31 अगस्त तक की अवधि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि ओपन बुक प्रणाली के तहत होने जा रहे परीक्षा में एसआइएस लागइन में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसीलिए इसकी अवधि बढ़ाई गई ताकि कोई भी छात्र रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे। यह तिथि यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए है। सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

- अन्य छात्रों को 20 सितंबर तक का मौका
एसआइएस लागइन 31 अगस्त तक उन छात्रों के लिए है जो यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। इनकी परीक्षा भी अगले महीने होनी है। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों के लिए एसआइएस लागइन अनिवार्य की है। अन्य छात्रों के प्रवेश और परीक्षा को लेकर कोई तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, इस कारण उन्हें अवसर दिया गया है कि वह आगामी 20 सितंबर तक अपना पंजीयन करा लें। इससे छात्रों को उनके पाठ्यक्रम, परीक्षा एवं परिणाम से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इमेल आइडी और मोबाइल नंबर संशोधित करने का भी अवसर दिया गया है। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ ही स्नातकोत्तर के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र एसआइएस रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर तक करा सकेंगे।