
Students do not have interest to admission in Rewa's college
रीवा। शासकीय व अशासकीय कॉलेजों के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में छात्रों के रुझान को देखते हुए इस बार भी कॉलेज प्राचार्यों का दिल बैठा जा रहा है। पहले चरण के दस्तावेज वेरीफिकेशन में छात्रों का जो रुझान देखने को मिला है, उससे यही जान पड़ रहा है कि इस बार भी कई कॉलेजों की सीट खाली रह जाएगी।
सीट से कम वेरीफिकेशन की संख्या
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शुरू प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहले चरण में रविवार, 10 जून की अंतिम तारीख तक ज्यादातर कॉलेजों में सीट की तुलना में दस्तावेज वेरीफिकेशन कराने वाले छात्रों की संख्या सीट की तुलना में आधी भी नहीं है। जबकि वेरीफिकेशन कराने वाले कई छात्रों का प्रवेश के लिए दूसरे कॉलेजों में जाना तय है। ऐसे में कई कॉलेजों में इस बार भी सीट खाली रह जाने की संभावना है। प्रमुख कॉलेजों में भी सीट भरने के लिए कॉलेज प्रशासन को दूसरे चरण की प्रक्रिया तक इंतजार करना होगा।
छुट्टी के दिन भी हुआ वेरीफिकेशन
स्नातक स्तर की पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत दस्तावेजों के वेरीफिकेशन की रविवार को अंतिम तारीख थी। विभाग के निर्देशों के अनुरूप रविवार का अवकाश होने के बावजूद कॉलेजों में वेरीफिकेशन किया गया। पहले चरण में जीडीसी व मॉडल साइंस कॉलेज को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर कॉलेजों में वेरीफिकेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या निर्धारित सीट की तुलना में आधी रही है।
14 जून को जारी होगा सीट आवंटन
विभाग की ओर से जारी समय-सारणी के मुताबिक पंजीयन के बाद रविवार तक दस्तावेज का वेरीफिकेशन करा चुके छात्र-छात्राओं के लिए सीट आवंटन 14 जून को जारी होगा। उसके बाद 15 से 20 जून तक प्रवेश व शुल्क जमा किए जाएंगे। समय-सारणी के मुताबिक 22 जून से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
स्नातक में सीट व वेरीफिकेशन
कॉलेज सीट वेरीफिकेशन
मॉडल साइंस कॉलेज 850 950
शासकीय कन्या महाविद्यालय 1200 1637
टीआरएस कॉलेज 6908 2074
न्यू साइंस कॉलेज 120 100
Published on:
11 Jun 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
