19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर 100 में शहर के स्टूडेंट्स की बल्ले – बल्ले

44 ने बनाई जगह, उत्कृष्ट के बच्चों का जलबा, सबसे ज्यादा बायोलॉजी के 22, कामर्स में 11 एवं मैथ में 13 ने बनाई जगह

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Vedmani Dwivedi

Jul 08, 2019

CBSE 9th 11th students regestration soon Ajmer

students in Super 100 rewa

रीवा. अपनी प्रतिभा के दम पर होनहार बच्चे हमेशा से जिले का नाम रोशन करते रहे हैं। चाहे एजुकेशन का फील्ड रहा हो या फिर अन्य कोई । एक बार फिर ऐसा ही कर दिखाया है। जीहां दसवीं कक्षा उत्त्तीर्ण कर सुपर 100 की दौड़ में शामिल जिले के 44 स्टूडेंट्स सलेक्ट हुए हैं। बच्चों की इस सफलता से जहां स्कूल प्रबंधन उन्हें बधाई दे रहा है वहीं उनके परिजन भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

मैथ में सूची में रीवा ने दूसरा स्थान बनाया है। अर्पित शुक्ला प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार कामर्स में नैना रैकवार ने प्रदेश की लिस्ट में आठवां स्थान बनाया है। बायोलॉजी में नरेश सिंह प्रदेश की सूची में सातवें नंबर पर हैं।

इनका हुआ है चयन
अर्पित शुक्ला,अंशुल सिंह, अमित कुमार सोनी, अनिल पटेल,काजू पटेल, विनीत पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, रिषभ पटेल, अभिषेक ङ्क्षसह, कनिष्का श्रीवास्तव, सुमित पटेल, राजेश पटेल, राजीव ङ्क्षसह, सत्यम मिश्रा,वैश्नवी चतुर्वेदी, श्रयश वर्मा का चयन हुआ है। इसी प्रकार स्नेहा गुप्ता,आदर्श कुमार साकेत,प्रिंस केशरवानी, रोशनी कुशवाहा, रक्षा पाण्डेय,पलक गुप्ता पुनीत कुमार विश्वकर्मा,आशुतोष पटेल,सूरज उपाध्याय, नीतू पाल, संजय कुमार भारती, श्रवेश कुशवाहा, ध्रुव पाण्डेय, सूरज साकेत,नैना रैकवार, प्रशांत जायसवाल,सुशील सोनी, लवकुश केशरवानी, राहुल सोनी का चयन हुआ है। मुस्कान केशरवानी, दीपेन्द्र शुक्ला ,सत्यम पटेल,शिवानी गुप्ता, कृष्ण कुमार तिवारी,प्रभात कुमार त्रिपाठी ,सावन वर्मा, कृष्णा चंद्र मिश्रा ने भी सुपर 100 की लिस्ट में जगह बनाई है।

तीन विषयों में हुआ चयन
मैथ, बायोलॉजी एवं कामर्स सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स का चयन किया गया है। इन्हें उच्च स्तर की शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन्हें इंदौर एवं भोपाल में स्थित आवासीय विद्यालय में प्रवेश मिलेगा। वहां आईआईटी, आईआईएम, पीएमटी, पीईटी की उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाती है। हर विषय में 102 छात्र - छात्राओं का चयन किया गया है। इस प्रकार प्रदेश भर में 306 छात्र - छात्राए सलेक्ट हुए हैं। छात्र - छात्रओं को पूरी नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है।