
surtal mahotsav
रीवा. लिटिल चैम्प, सारेगामापा और इण्डियन आइडल जैसे रियलिटी शो में अपनी बेजोड़ गायकी की बदौलत संगीत के तमाम महागुरुओं के दिल में अपनी जगह बनाने वाली वैशाली रैकवार सुरताल महोत्सव के समापन पर जब रीवा के कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम में गीतों की बारिश शुरू की तो ऑडियंस झूम उठे। छोटे-छोटे बच्चों को मंच पर बुलाकर खूब डांस कराया। देर रात तक वैशाली ने अपनी प्रस्तुति से न सिर्फ ऑडियंस का भरपूर इंज्वाय कराया बल्कि रियलिटी शो में पहुंचने के लिए प्रतिभागियों को नुस्खे भी बताए।
इन्होंने भी दी प्रस्तुति
समापन अवसर पर दीपक अंश, अरविंद भदौरिया, सरगम पाण्डेय, डॉ. नीलिमा भारद्वाज, राजू वर्मा, चित्रा श्रीवास्तव, अंजली द्विवेदी, बृजेश दुबे, आशीष गौर, विभू सूरी, डॉ. प्रवीर दुबे, इंजी. सुवीर दुबे, मास्टर समर्थ दुबे आदि ने भी गीत गाए। इस अवसर पर निधि श्रीवास्तव एण्ड ग्रुप ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम के दौरान संगीत के क्षेत्रमें उल्लेखनीय कार्य कर रहे मनोज बैरिहा, मिठ्ठूलाल, राजकपूर शुक्ला और राजू वर्मा को सम्मानित किया। प्रसन्न व्यास और भारती को भी इस अवसर पर सम्मानित कर इनका प्रोत्साहन किया गया।
27 वर्ष से हो रहा महोत्सव
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए समाजसेवी इंजी.राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि 27 वर्ष से चल रहे सुरताल महोत्सव में हर साल विस्तार हो रहा है।नगर निगम के अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सुरताल महोत्सव प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने का एक ऐसा मंच है, जहां तमाम लोगों की झिझक खुलती है।संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के पूर्व अधीक्षक डॉ. सीबी शुक्ला ने कहा कि सुर और ताल का यहां जिस तरह संगम देखने को मिलता है, वह प्रशंसनीय है। जयराम शुक्ला ने कहा कि वैशाली की प्रस्तुति ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगाए हैं।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. केके परौहा, डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चन्द्र, डॉ. ओम प्रकाश द्विवेदी, अनुराधा श्रीवास्तव, जुगुल किशोर कनौडिया, वीरेन्द्र आर्य, देवेन्द्र सिंह, रमा दुबे, मनीषा पाठक, संजुला सिंह, पूनम दुबे, डॉ. आरती तिवारी, कमलेश अग्रवाल, डीपी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
भोपाल की अनमोल विजेता, सतना की सौम्या उपविजेता
सुरताल महोत्सव के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया। सुरताल महोत्सव के बेस्ट सिंगर अवार्ड में जूनियर फीमल वर्ग से भोपाल की अनमोल सक्सेना विजेता बनी।सतना की सौम्या केसरवानी उपविजेता घोषित हुई। जूनियर मेल वर्ग में अनिरूद्ध तिवारी विजेता और प्रतीक उपविजेता बने।सीनियर मेल वर्ग में सतना के शिवम मिश्र विजेता और रीवा के आदर्श उपविजेता घोषित हुए। सीनियर फीमेल वर्ग से पूर्णिमा सोनी विजेता और तुलसी त्रिपाठी उपविजेता बनीं।
Published on:
14 Aug 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
