
अस्पताल में मरीजों की भीड़
मौसम: आगामी दिनों में तेज धूप के साथ बारिश की संभावना
रीवा. मई माह में अभी तक मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा है। कभी तेज धूप-छांव तो कभी तेज आंधी-बारिश हुई। हालांकि माह के शुरुआत से ही तापमान बढ़ गया था और लगातार 42 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहा है। शुक्रवार को भी पारा 41 से ऊपर रहा। जिससे उमस बढ़ी और दिनभर लोग भीषण गर्मी से बेहाल रहे। तापमान बढऩे के साथ ही एक ओर जहां शीतल पेयजल की मांग बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ मौसमी बीमारियों के मरीजों की अस्पतालों में कतार भी लंबी हो रही है।
दिनभर लगी रही धूप-छांव
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे लेकिन दोपहर एक बजे तक तल्ख धूप और गर्मी से लोग पसीने से तर-बतर हो गए। हालांकि दोपहर बाद आसमान में बादल छाए, जिससे शाम तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आगामी सात दिनों में तापमान और बढऩे की संभावना है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही रविवार को बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है।
आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार आगामी सात दिन तेज धूप के साथ ही आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि तपन और उमस से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। आगामी सप्ताह पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
अस्पताल में मरीजों की भीड़
जिले में भीषण गर्मी के चलते सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त सहित अन्य संक्रामक बीमारियां बढ़ी हैं। मच्छरों के प्रकोप से डेंगू की भी संभावना बनी रहती है। जिला अस्पताल सहित संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लग रही हैं। अकेले संजय गांधी में इन दिनों ओपीडी 1400 के पार जा रही है।
शीतल पेज की बढ़ी मांग
तापमान बढऩे के साथ ही पेयजल की मांग बढ़ गई है लेकिन शहर में राहगीरों एवं यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए खुले प्याऊ पर्याप्त नहीं हैं। शहर के सभी प्रमुख स्थलों एवं चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था होनी थी, लेकिन अभी तक रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सिरमौर चौराहा, साईंमंदिर, अस्पताल परिसर सहित कुछ स्थानों पर ही प्याऊ खोले जा सके हैं। नगर निगम के साथ ही सामाजिक संस्थाओं से मांग की जा रही है कि शहर के प्रमुख स्थलों पर नियमित रूप से प्याऊ का संचालन किया जाए।
आंकड़ा मौसम विभाग का अनुमान
18 मई शनिवार- अधिकतम 42, न्यूनतम 28
19 मई रविवार- अधिकतम 43, न्यूनतम 29
20 मई सोमवार-अधिकतम 45, न्यूनतम 30
21 मई मंगलवार-अधिकतम 45, न्यूनतम 28
22 मई बुधवार-अधिकतम 44, न्यूनतम 28
23 मई गुरुवार-अधिकतम 44, न्यूनतम 29
24 मई शुक्रवार-अधिकतम 43, न्यूनतम 31
Published on:
18 May 2024 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
