27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई को दिये दस लाख रुपए, गुस्साई पत्नी ने दो माह के बच्चे की कर दी हत्या, ढाई माह बाद खुला घटना का राज

मनगवां कस्बे में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, पत्नी की आडियो रिकार्डिंग लेकर थाने पहुंचे पति ने की शिकायत

2 min read
Google source verification
patrika

Ten lakh rupees given to brother, angry wife killed two month old chil

रीवा। भाई को पति के द्वारा रुपए देने की बात से एक महिला का गुस्सा अपने दो माह के बच्चे पर टूटा। मुंह दबाकर महिला ने बच्चे की हत्या कर दी। ढाई माह बाद जब इस घटना का रहस्य सामने आया तो पति शिकायत लेकर पहुंच गया। घटना सुनकर खुद पुलिस के पैरों तले से भी जमीन खिसक गई।

मनगवां कस्बे में हुई घटना
खुन के रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना मनगवां बस्ती की है। प्रिया गुप्ता पति प्रकाश गुप्ता 30 वर्ष निवासी मनगवां ने अपने दो माह के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। महिला अपने पति के साथ उत्तराखंड में रहती थी जहां पति काम करता था। गर्भवती हेाने पर पति उसे वापस लेकर आया था और नवम्बर माह में उसने बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के बाद पति वापस उत्तराखंड वापस चला गया था। पति अपने भाईयों को पैसे देते था जिसका महिला विरोध करती थी।

पत्नी के विरोध के बाद भी पत्नी ने दिये थे रुपए
वह अपने छोटे भाई को दस लाख रुपए देने वाला था जिसका महिला विरोध कर रही थी और उसने पति को पैसा न देने के लिए कसम भी दिलाई थी। इसके बाद भी पति ने अपने भाई को दस लाख रुपए दे दिये। इस बात से नाराज महिला का सारा गुस्सा अपने दो माह के बच्चे धैर्य गुप्ता पर टूटा। बच्चा लगातार रो रहा था जिससे गुस्से में महिला ने उसका मुंह दबा दिया। कुछ देर बाद ही बच्चा पूरी तरह से शांत हो गया। 6 जनवरी को हुई इस घटना की सूचना महिला ने अपने घर वालों को दी। अपने गुनाह को छिपाते हुए उसने पति सहित अन्य लोगों को दूध पिलाते समय बच्चे की अचानक मौत होने की जानकारी दी। घर वालों ने उसकी बात मान भी ली और बच्चे के शव को श्मसान घाट में दफन करवा दिया।

ढाई माह बाद ऐसे खुला घटना का राज
रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना का रहस्य ढाई माह बाद सामने आया है। दरअसल पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर आए दिन विवाद होता था। इस विवाद के बीच महिला ने अचानक इस बात को स्वीकार कर लिया कि बच्चे की मौत उसके मुंह दबाने की वजह से हुई थी। उसकी बातों की रिकार्डिंग लेकर पति थाने पहुंच गया और पुलिस को रिकार्डिंग सुनाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। ढाई माह बाद पुलिस ने अब मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।