
The police will explain the breaking of the corona chain
रीवा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस विभाग अब गांव-गांव जाकर जगरुकता लायेगी। सोमवार को आईजीपी उमेश जोगा, एसपी राकेश कुमार सिंह ने हाइवे के रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, लौर, मऊगंज व हनुमना थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने लॉक डाउन की समीक्षा की और पुलिसकर्मियों को उसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये है।
राजस्व अमले के साथ जागरुकता लायेगी पुलिस
गांवों में कोरोना के प्रति लोगों में जागरुकता की कमी और बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के घूमने की बात सामने आई जिस पर उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को राजस्व अमले के साथ गांवों में जाकर लोगों केा जागरुक करने और बाहर से आने वाले लोगों को घरों में क्वारंटीन करने के निर्देश दिये है। हनुमना में एसडीएम व तहसीलदार ने भी आईजीपी से मुलाकात की थी जिसके बाद यह समस्या सामने आई थी। सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की सहायता से पुलिस सभी लोगों को कोरोना के खतरे से अवगत कराए ताकि लोग भी इसका पालन करें।
कड़े शब्दों में दिये निर्देश
आईजीपी ने दो टूक शब्दों में निर्देश दिये है कि जो भी कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह लॉक डाउन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों के हितार्थ लागू किया है। कोरोना की चेन तभी टूटेगी जब सभी लोग मास्क लगाऐंगे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंंगे। कोई भी व्यक्ति गांव में भीड़भाड़ में न बैठे और एक दूसरे के संपर्क में न आए जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।
यूपी बार्डर की चेक पोस्ट का निरीक्षण, बरसात को देखते हुए टीन शेड लगवाने के निर्देश
भ्रमण के दौरान आईजीपी ने हनुमना थाना क्षेत्र के यूपी बार्डर में स्थित चेक पोस्ट का भ्रमण किया। चेक पोस्ट में कर्मचारी प्रवेश करने वाले सभी लोगों के नाम पते नोट किये थे जिसे उन्होंने चेक किया। इन सभी लोगों के संबंध में जानकारियां एकत्र करने की हिदायत उन्होंने दी है। इसके साथ ही आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए बार्डर में टीन शेड लगवाने के निर्देश दिये है ताकि चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी बारिश व धूप से बच सके।
चोरियां रोकने जेल से छूटे बदमाशों से पूछताछ के निर्देश
भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने बढ़ती चोरियों पर चिंता जाहिर करते हुए आईजीपी से उन्हें रोकने की मांग की है। इसको देखते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को कोरोना की वजह से जेल से छोड़े गए चोरी व नकबजनी के पुराने बदमाशों की निगरानी करने व संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही रात्रि गश्त तेज करें और संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करें।
सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन
कोरोना लॉक डाउन की समीक्षा के लिए सभी थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई है। गांवों में लोगों के अंदर जागरुकता की कमी है जिसको देखते हुए पुलिस को गांवों में जनसंवाद कर जागरुकता लाने और लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिये है। जब तक सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे तब तक संक्रमण को कम करना मुश्किल है। बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए भी पुराने बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये है।
उमेश जोगा, आईजीपी
Published on:
18 May 2021 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
