
The rain opened the cleaning system
मऊगंज/बैकुंठपुर. स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, इसके बाद भी नगर के लोग गंदगी से जूझ रहे हंै। बताया गया है कि नगर परिषद बैकुंठपुर अंतर्गत वार्ड १३ के रहवासी कीचड़ से परेशान हैं। रोड में भरे पानी और कीचड़ से पैदल नहीं निकल पा रहे हैं, जबकि यह रास्ता मदरसा और मस्जिद को जाता है। यहीं कारण है कि मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढऩे में दिक्कत हो रही है। छोटे-छोटे बच्चों को मदरसा और स्कूल जाने में जलभराव के कारण दिक्कत हो रही है। आएदिन वे कीचड़ एवं पानी में गिरते हैं जिससे उनके कपड़े तो खराब होते ही है साथ ही चोटिल भी हो जाते हैं।
सड़क पर भी भरा रहता है पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर नाली का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे गंदा पानी नहीं निकल पाता और वह सड़क पर एवं लोगों के घरों के सामने भरा रहता है। कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकाला गया। जिसका खामियाजा अब वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड के रहवासी बाबू, रहीस, राजन, रफीक, दादिया, मुकीम, जवाहिर कोल ने बताया कि पूरी सड़क पा पानी भरा हुआ है। नालियों से पानी निकासी पूरी तरह से बंद है। पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल बनाई जानी चाहिए।
स्वाइन फ्लू से महिला की मौत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
मऊगंज. स्वाइन फ्लू से महिला की मौत के बाद भी नगर प्रशासन नहीं जागा और वार्डों में साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है। विगत सप्ताह मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक -5 निवासी ममता चौरसिया पत्नी अमित चौरसिया (२३) की स्वाइन फ्लू होने की बजह से नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई ।
वार्ड वासियों की माने तो महिला के घर के पीछे बनी खांई और खुले टैंक में हमेशा गंदा पानी भरा रहता था, जिससे महामारी फैल गई और महिला उसकी चपेट में आ गई। लेकिन अभी तक वहां की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। वार्ड के लोग इस मामले को लेकर परिषद में पहुंचे और खुले टैंक को बंद कराने के साथ खाई को पाटने का प्रस्ताव दिया। लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस का एजेंडा बताते हुए हटवा दिया। जिसपर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा गंदी नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। साथ जहां गड्ढों एवं टैंकों में हमेशा गंदा पानी भरा रहता है, उसे बंद नहीं कराया जा रहा है। जिससे आगे भी कई लोगों की महामारी से जान जा सकती है।
Published on:
29 Aug 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
