
rewa
रीवा . उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की और नए प्रस्तावों की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे जहां पानी भरता हो वहां ड्रेनेज की अनिवार्य रूप से व्यवस्था कराई जाए।
बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भरे रहने की वजह से जल्दी ही सडक़ें खराब होने लगती हैं। शहर की सडक़ों की भी समीक्षा की और कहा कि जहां पर भी पुराने सडक़ें उखड़ रही हैं उनमें पैच लगाने का कार्य बरसात से पहले किया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्षों बाद शहर के जयस्तंभ चौक से स्टेच्यू चौराहा होते हुए किला तक 2.9 किलोमीटर दूरी की सडक़ बनाई जाएगी।
इसमें कई हिस्सों में सड़क के किनारे फुटपाथ बनाए जाने और नालियां व्यवस्थित करने के लिए भी मंत्री ने कहा है। इसके अलावा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय की कालोनी के अंदर की सडक़ और सुभाष तिराहा से नीम चौराहा तक के मार्ग में भी कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया है। नीम चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग का हाल ही में पंडित भैयालाल शुक्ला मार्ग से नामकरण भी नगर निगम ने किया है। संजय गांधी अस्पताल के गेट से लेकर धोबिया टंकी तक के मार्ग में सुधार कार्य कराने के लिए भी मंत्री ने अधिकारियों से कहा है। इसके साथ ही बैठक में गोड़हर से छिजवार मार्ग सहित अन्य सडक़ निर्माण कार्यों की मंत्री ने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के टेण्डर लगे हैं उनमें सभी औपचारिकताओं की पूर्ति कराते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ कराएं।
मझियार सड़क मार्ग का भूमिपूजन 6 को
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 22.96 करोड़ रुपए के लागत वाली 36 .25 किमी लंबाई की सडक़ का भूमि पूजन 6 मईको किया जाएगा। यह मार्ग सिरमौर से अजगरहा वाया डोल मझियार सडक़ के नाम से जाना जाता है। भूमिपूजन उद्योग मंत्री राजेन्द शुक्ल एवं सांसद जनार्दन मिश्रा करेंगे। स्कूल प्रांगण अजगरहा में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।
तीन दिन में पूरा हो जाएगा हवाईपट्टी का कार्य
चोरहटा हवाई पट्टी का कार्य आगामी तीन दिन के भीतर पूराए जाने की जानकारी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र शर्मा ने मंत्री को दी है। उन्होंने कहा कि तीन महीने से हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है।
Published on:
04 May 2018 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
