6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त, 15 प्वाइंटों पर लगेंगे कैमरे

नगर निगम की मदद से लगाये जायेंगे कैमरे, अपराधों की रोकथाम में मिलेगी मदद

2 min read
Google source verification
patrika

The security system of the city will be improved, cameras will be inst

रीवा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस मजबूत करने जा रही है। नगर निगम की मदद से शहर के दर्जन भर से अधिक प्वाइंटों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे है जिससे शहर के सभी प्रमुख मार्गों में अब सीसीटीवी कैमरे का पहरा होगा। वारदात को अंजाम देकर भागने वाले बदमाशों को सीसीटीवी कैमरा कैद कर लेगा।

शहर में नए प्वाइंटों में कैमरे लगाने का भेजा गया था प्रस्ताव
शहर में सीसीटीवी कैमरों का जाल पहले से बिछा हुआ है लेकिन अब नए प्वाइंटों में कैमरे लगवाए जा रहे है। इसके लिए पुलिस विभाग ने 11 नए प्वाइंटों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा था। बाद में उसमें चार नए प्वाइंट जोड़े गए और अब शहर के 15 नए प्वाइंटों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे है। सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम नगर निगम करेगा और इसके लिए बीस लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। सांसद निधि से मिली राशि भी इसमें शामिल है। इन कैमरों के लगाने का काम जल्द शुरू हो जायेगा। इनके लगने के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस हो जायेगी।

हर मार्ग में होगा तीसरी आंख का पहरा
अभी तक मुख्य चौराहों व मार्गों में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। आमतौर पर अपराधी घटनाओं के बाद इन कैमरों से बचकर निकल जाते थे। अब पुलिस विभाग ने उन प्वाइंटों को चिंहित किया है जहां पर अपराधिक गतिविधियां ज्यादा होती है और सामान्य तौर पर अपराधी इन मार्गों का इस्तमाल करते थे। इनमें बाईपास, रिंग रोड सहित अन्य दूसरे स्थान शामिल है जहां पर कैमरों का जाल बिछाया जा रहा है। माना यह जा रहा है कि जल्द इन कैमरों को लगाने का काम पूरा हो जायेगा और उनके लगने के बाद अपराधियों को पकडऩे में पुृलिस को भी खासी मदद मिलेगी।

शहर के निर्माण कार्य सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं कैमरे, दो प्वाइंटों के कैमरे बंद
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को सबसे ज्यादा निर्माण कार्यों ने प्रभवित किया है। अधिकांश चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है और यहां चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से कैमरे बंद हो जाते है। कई बार लंबे समय तक कैमरे बंद रहते है जिसकी वजह से पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। वर्तमान में सिरमौर चौराहा व कुठुलिया में लगे कैमरे बंद है जो निर्माण कार्य की वजह से शोपीस बनकर रह गए है। हालांकि विभाग जल्द इनको चालू करवाने की जानकारी दे रहा है।