12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सोते समय पति के साथ महिला ने की ऐसी घटना, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

नईगढ़ी थाने के भीर गांव की घटना, घायल को इलाज के लिए लाया गया अस्पताल

2 min read
Google source verification
patrika

The woman did such an incident with her husband while sleeping, had to,The woman did such an incident with her husband while sleeping, had to,The woman did such an incident with her husband while sleeping, had to

रीवा। महिला ने सोते समय पति पर गर्म तेल डालकर जला दिया। इस घटना में उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने तत्काल उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

कमरे मेंं सो रहा था पति
नईगढ़ी थाने के भीर गांव की घटना बताई जा रही है। रमेश साकेत पति सजन साकेत 40 वर्ष निवासी भीर थाना नईगढ़ी रात में घर में सो रहा था। सोमवार की तड़के करीब 3 बजे कमरे में सो रही पत्नी सरसो का तेल गर्म करके उसे पति के ऊपर उड़ैल दिया। इस घटना में उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। शोर शराबा सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे परिजन जब पहुंचे तो युवक की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। बुरी तरह झुलसे युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया।

अस्पताल में चल रहा इलाज
उसका अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है। तेल की वजह से उसका चेहरा सहित शरीर के अन्य हिस्से झुलस गए है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पीडि़त युवक के अस्पताल में बयान दर्ज कराए जायेंगे जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।

रात में पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद, तड़के उठाया यह कदम
घर में पति-पत्नी के बीच रात में विवाद हुआ था। पारिवारिक बात को लेकर उनके कहासुनी हुई है जिसके बाद परिजनों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत करा दिया। इस घटना के बाद पति खाना खाकर कमरे में सो गया था लेकिन नाराज पत्नी ने विवाद का बदला लेने के लिए उस पर गर्म तेल डाल दिया। किसी ने सपने में भी यह कल्पना नहीं की थी कि मामूली बात पर पत्नी इतना बड़ा कदम उठा लेगी।