25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्राफा दुकान में घुसे चोर, नगदी व जेवर लेकर फरार

सिविल लाइन थाने में पीडि़त ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस पहुंची

less than 1 minute read
Google source verification
Thieves entered the shop, escaped with cash and jewelry

Thieves entered the shop, escaped with cash and jewelry,Thieves entered the shop, escaped with cash and jewelry,Thieves entered the shop, escaped with cash and jewelry,Thieves entered the shop, escaped with cash and jewelry,Thieves entered the shop, escaped with cash and jewelry

रीवा. शातिर चोरों की मंडली ने देररात सर्राफा दुकान को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। बदमाश दुकान से नगदी व जेवर लेकर फरार हुए है। घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवा दी गई है लेकिन चोरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना सिविल लाइन थाने के अस्पताल चौराहे की है।

अस्पताल चौराहे के पास स्थित प्रकाश ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोला था। प्रतिदिन की तरह पीडि़त प्रकाशचंद्र सोनी अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। देररात चोर उनके दुकान की छत काटकर अंदर दाखिल हुए थे। चोरों ने दुकान का काऊंटर तोड़ा जिसमें रखे 9500 रुपए नगद, चांदी की जेवर, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की आधा दर्जन मूर्तियां सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।

इस दौरान किसी को भी घटना की जानकारी हुई। सुबह पीडि़त अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो दुकान के अंदर रखा सारा सामान बिखरा था। छत काटकर घुसे चोर सारा सामान लेकर चंपत हो गए थे। उन्होंने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दुकान के अंदर सीढी भी रखी हुई थी जिससे चोर अंदर दाखिल हुए थे। बताया गया है कि सीढ़ी के माध्यम से चोरों को दुकाने के अंदर तक पहुंंचने में आसानी हुई। बता दें कि शहर में आएदिन चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लकिन पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।