20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीप ने मारी टक्कर तो ऑटो से भिड़ी बाइक, सड़क पर गिरे तीन लोगों को बस ने कुचला

यपुर कर्चुलियान थाने के रामनई में हुआ हृदय विदारक हादसा, दो घायलों को लाया गया अस्पताल

2 min read
Google source verification
accident

Three died in road accident

रीवा. अनियंत्रित जीप ने मंगलवार की सांयकाल बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक ऑटो से उतर रही सवारी से टकराकर सड़क में गिर गये।उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने सड़क में पड़े तीन लोगों को कुचल दिया। इस हृदय विदारक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिनको संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हृदय विदारक घटना रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई के समीप हुई। रीवा से ऑटो सवारी लेकर मंगलवार की सांयकाल रायपुर कर्चुलियान जा रहा था।

सड़क के किनारे सवारी उतार रहा था ऑटो
रामनई के समीप ऑटो सड़क के किनारे सवारी उतार रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही बाइक को तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सामने ऑटो से उतर रही सवारी से टकरा कर गिर गई। इस दौरान पांच लोग सड़क में गिर गये। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बस आ रही थी जिसने घायल अवस्था में पड़े तीन लोगों को कुचल दिया जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था। तीनों लोगों के शव सड़क में बिखरे हुए थे। पुलिस की सूचना पर तत्काल एम्बुलेंस आ गई जिसने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया गया। हादसे के बाद आरोपी बस व जीप का चालक मौके से फरार हो गये है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस मोटर साइकिल के पीछे ही लगी हुई थी। जैसे ही यह हादसा हुआ तो रफ्तार अधिक होने की वजह से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह तीन लोगों को कुचलते हुए निकल गई।

इनकी हुई मौत
इस हृदय विदारक हादसे में मरने वालों की पहचान राजकुमार मिश्रा (35) निवासी गोरगांव, उपेन्द्र सिंह (28 )निवासी जोगनिहाई, विकास सिंह (27) वर्षनिवासी महसुआ के रूप में हुई है। एक घायल की पहचान देवराज कचेर निवासी रायपुर कर्चुलियान के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य घायल का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सड़क में लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया
इस हादसे के बाद हाइवे में जाम लग गया था। सड़क में शव व घायल पड़े हुए थे जिसकी वजह से आवागमन रुक गया।पुलिस मौके पर पहुंची जिसने दूसरी ओर से आवागमन शुरू करवा दिया। शवों को हटाने के करीब आधे घंटे बाद सड़क में आवागमन सामान्य हो गया था। सड़क में काफी ज्यादा भीड़ एकत्र हो गई थी जिनको भी पुलिस ने किनारे करवाया।

ऐसे मददगार भी थे, घायल की जेब से निकाल लिये 1900 रुपए
घटनास्थल पर घायलों की मदद करने के लिए ऐसे मददगार भी सक्रिय थे जिन्होंने घायल की जेब से 1900 रुपए निकाल लिये। मददगार पर एम्बुलेंस के स्टॉफ की नजर पड़ गई जो उस मददगार को एम्बुलेंस में बैठाकर रीवा ले आये। उसकी नजर घायल की चेन पर भी थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।एम्बुलेंस स्टॉफ उस मददगार को चौकी लेकर गये जहां उसके पास से 1900 रुपए लेकर पुलिस के पास जमा करवाया।