
Took out SIM from mobile, withdrew Rs 6.58 lakh from account through P
रीवा। महिला का मोबाइल लेकर आरोपी ने बड़ी सफाई से सिम निकाल ली और उसे अपने मोबाइल में डालकर फोन पे के माध्यम से खाते से लाखों रुपए निकाल लिया। पीडि़ता को तो इस बात की भनक तक नहीं लग पाई। जब उसे पता चला तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने अब दस्तावेजों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जमीन बिक्री के रखे थे रुपए
मऊगंज थाने के घुरेहटा गांव का मामला बताया जा रहा है। यहां रहने वाली रामवती पटेल पति विनोद पटेल के ससुर ने जमीन बिक्री की थी जिसके सात-सात लाख रुपए उन्होंने अपने दोनों बेटों को दिये थे। महिला ने अपने रुपए खाते में जमा कर लिये थे। उनके पति बाहर रहते है और घर में पीडि़ता अकेले ही रहती है। उनके परिवार का ही देवर घर आया था जिसने महिला का मोबाइल ले लिया। बाद में उससे सिम निकालकर अपने मोबाइल में लगा दी और महिला के मोबाइल में बंद सिम लगाकर उन्हें लौटा दिया।
पीडि़त महिला को नहीं हुई जानकारी
महिला को लगा कि उसकी सिम बंद हो गई है जिस पर पीडि़ता ने ध्यान नहीं दिया। आरोपी ने उक्त सिम से अपने मोबाइल में फोन पे डाऊन लोड किया और उसके माध्यम से रुपए निकालना शुुरू कर दिया। 18 अगस्त से लेकर अभी तक वह 6.58 लाख रुपए निकाल लिया और पीडि़ता को इस बात की भनक तक नहीं लग पाई।
घर बनवाने के लिए रखे थे रुपए, बैंक जाने पर खुला घटना का राज
उक्त महिला ने रकम घर बनवाने के लिए खाते में जमा किये थे। घर में काम लगवाने के लिए खरीददारी करने के लिए महिला बैंक से रुपए निकालने के लिए गई थी। जब पासबुक में इंट्री करवाई तो उनके होश उड़ गए। 7.86 लाख रुपए में से 1.20 लाख रुपए ही खाते में बचे थे और शेष रकम गायब थी। पीडि़ता ने जब देवर से इस संबंध में जानकारी ली तो वह टालमटोल करने लगा। महिला ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने अब नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।
पूर्व में भी घटना को अंजाम दे चुका है आरोपी
उक्त आरोपी इससे पूर्व भी घटना को अंजाम दे चुका है। मऊगंज थाना क्षेत्र में ही आरोपी ने एक कियोस्क सेंटर संचालक का पासवर्ड देख लिया था और बाद में उनका मोबाइल चोरी कर पांच हजार रुपए निकाल लिये थे। इस बात की शिकायत पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी ने रुपए वापस किये थे।
पूरे मामले की चल रही जांच
एक महिला ने शिकायती पत्र थाने में दिया है जिसमें उसने खाते से रुपए निकलने की बात बताई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी मऊगंज
Published on:
29 Sept 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
