13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटन स्थल पर आखिर ऐसा क्या हुआ कि प्रशासन को लगाना पड़ रहा सूचना बोर्ड

- सिरमौर के नजदीक घिनौचीधाम में सिटआउट सहित अन्य सामग्री को असामाजिक तत्वों ने पहुंचाया था नुकसान

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Nov 05, 2019

rewa

tourism spot in rewa madhya pradesh, mp forest


रीवा। वन विभाग द्वारा सिरमौर के नजदीक घिनौचीधाम में विकसित कराए गए पर्यटन स्थल की सुरक्षा को लेकर अब सूचना बोर्ड लगाए जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही यहां पर असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया था, कई सिटआउट एवं डस्टबिन तोड़कर नष्ट कर दिए थे। इसकी जानकारी मिलने पर मुख्य वन संरक्षक ने संज्ञान लिया और डीएफओ को पत्र भेजकर व्यवस्था बनाने के लिए कहा है।

इसके बाद सीसीएफ अतुल खेरा स्वयं घिनौचीधाम का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंतजाम किए जाएं। जिन शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है, उनके विरुद्ध पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए भी कहा है। विभाग के कर्मचारियों ने थाने में शिकायत पत्र भेज दिया है।

सीसीएफ के निर्देश पर सूचना बोर्ड लगाया गया है कि परिसर में कचरा फैलाने पर ५०० रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही किसी भी सरकारी संपत्ति में तोडफ़ोड़ या नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया तो पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही वैधानिक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जानकारी मिली है कि यह वन क्षेत्र है, यहां पर शांत वतावरण होने का गलत फायदा शराबी एवं शरारती तत्व उठा रहे हैं।

अभी घिनौचीधाम का आधिकारिक रूप से लोकार्पण नहीं हुआ है लेकिन यहां पर शरारती तत्वों का आनाजाना बढ़ता जा रहा है। इको टूरिज्म बोर्ड ने वन विभाग को ७२ लाख रुपए घिनौचीधाम और टोंस वाटरफाल को विकसित करने के लिए दिया था।