
Train reaches Rewa in the early hours of 107 workers from Telangana
रीवा। श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बुधवार तड़के रीवा आई थी जिसमें ढाई सैकड़ा यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को बसों के माध्यम से उनके घर भेजा गया है। यह ट्रेन तेलंगाना के नागापुल्ली रेलवे स्टेशन से मंगलवार को चली थी जिसमें 242 यात्री सवार थे।
ट्रेन में सवार 135 यात्रियों को देर रात कटनी रेलवे स्टेशन में उतारा गया है जिसमें अनूपपुर के 35, बैतूल के 14, भिंड के 20, छिंदवाड़ा 9, दतिया के 22, कटनी के 4, मंडला के 20, सिवनी 1, उमरिया 7, विदिश के तीन यात्री शामिल थे। 107 श्रमिकों को लेकर तड़के साढ़े तीन बजे यह ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन पर आई।
इसमें रीवा के 25, सतना के 46, सीधी के 26 व सिंगरौली के 10 यात्री शामिल थे। इन यात्रियों को बसों के माध्यम से उनके घर भेज दिया गया। ट्रेन में सवार यात्रियों को रात में भोजन तक नसीब नहीं हुआ था।
भूखे प्यासे मजदूर सुबह रीवा पहुंचे तो उनको रेलवे स्टेशन में भोजन व पानी का वितरण किया गया है। रीवा के सभी 25 लोगों की जांच की गई और उसके बाद उन्हें घर भिजवा दिया गया। सभी को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है।
बेंगलूरु से देर रात पहुंची ट्रेन
बेंगलूरु से बुधवार देर रात पौने बारह बजे रात ट्रेन रीवा पहुंचने का समय है लेकिन उसके रात एक बजे के बाद रीवा पहुंचने की उम्मीद थी। इस ट्रेन में 1543 यात्री सवार हैं जिसमें इटारसी रेलवे स्टेशन में 551, जबलपुर में 435 यात्रियों को उतारा जायेगा।
557 लोगों को लेकर ट्रेन रीवा पहुंचेगी जिसमें अनूपपुर के 26, छतरपुर के 10, पन्ना के 10, रीवा के 139, सतना के 134, शहडोल 73, सीधी 144, सिंगरौली के 21 यात्री रीवा स्टेशन में उतरेंगे। इनको बसों से उनके घरों के लिए भेजा जाएगा। सीएसपी शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि बैंगलूरु से आने वाले यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
Published on:
21 May 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
