6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक में मौटर साइकिल खड़ी कर रोक दी ट्रेन, विरोध करने पर रेलवे कर्मचारी को पीटा

जीआरपी थाने की पुलिस ने दर्ज किया मामला, रीवा-सतना ट्रैक के सकरिया स्टेशन की घटना

2 min read
Google source verification
patrika

Train stopped by parking motorcycle on track, railway employee beaten

रीवा। नशे में धुत्त युवकों ने ट्रैक में अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर ट्रेन को दिया। इस बात का जब रेलवे कर्मचारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रीवा-सतना रेलवे ट्रैक में सकरिया स्टेशन की बताई जा रही है।

सकरिया रेलवे स्टेशन में ड्यूटी कर रहा था कर्मचारी
पुनीत कुमार पाण्डेय 26 वर्ष निवासी बांसा थाना गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन सकरिया में आपरेटिंग प्वाइंट मैन के पद पर कार्यरत है। पीडि़त 8 तारीख को सुबह करीब सवा आठ बजे विरहुली रेलवे फाटक के समीप ड्यूटी कर रहे थे। उस समय एक मालगाड़ी आ रही थी जिसको सिग्रल देने के लिए वे बाहर निकले। उसी दौरान बंद रेलवे फाटक से बाइक में सवार होकर तीन की संख्या में युवक पहुंच गए और उन्होंने अपनी मोटर साइकिल रेलवे ट्रैक में खड़ी कर दी। यह देखकर कर्मचारी तत्काल उनके पास पहुंचे और उनसे बाइक हटाने को बोला लेकिन उन्होंने बाइक हटाने से मना कर दिया। कर्मचारी ने तत्काल रेड सिग्नल देकर ट्रेन को रोक दिया। बाइक हटाने की बात को लेकर कर्मचारी की आरोपियों से कहासुनी हो गई।

कर्मचारी के साथ आरोपियों ने की मारपीट
इस दौरान तीनों ने मिलकर कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की जिसमें वे घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर अन्य कर्मचारी पहुंच गए जिस पर आरोपी धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। घायल कर्मचारी को तत्काल इलाज के लिए सतना अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिलते ही रीवा जीआरपी पुलिस ने सतना अस्पताल पहुंचकर कर्मचारी के बयान दर्ज किये और उसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों आरोपी अत्यधिक मात्रा में नशे का सेवन किये हुए थे।

घटना की चल रही जांच
सकरिया स्टेशन के पास बाइक सवार तीन युवकों ने ट्रैक में गाड़ी कर दी थी जिससे मालगाड़ी को रोकना पड़ा। गाड़ी हटाने की बात पर तीनों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की। उनके बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना की जांच की जा रही है।
आरएस ठक्कर, थाना प्रभारी जीआरपी रीवा