26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हल्दी के विवाद हुई थी शिक्षिका के पति की हत्या

लौर पुलिस ने आरोपी रसोइया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, आरोपी महिला को भेजा जेल  

less than 1 minute read
Google source verification
Turmeric dispute was the murder of the teacher's husband

Turmeric dispute was the murder of the teacher's husband

रीवा. शिक्षिका के पति की हत्या महज भोजन में डालने वाली हल्दी को लेकर शुरू हुए विवाद में हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। लौर थाने के पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुघुरी में पदस्थ शिक्षिका सुशीला तिवारी के पति संतोष तिवारी का सोमवार दोपहर यहां भोजन बनाने वाली रसोइया उर्मिला सोंधिया से विवाद हो गया था। महिला ने डंडे से उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दरअसल, सोमवार को विवाद हल्दी से शुरू हुआ था। रसोई घर में हल्दी खत्म हो गई थी। रसोइया हल्दी लेने अध्यापक के पास गई थी। इस दौरान शिक्षिका का उससे विवाद हो गया। शिक्षिका को लेने के लिए उसी समय पति आ गए जिनका रसोइये से विवाद हो गया। उसी दौरान महिला ने चूल्हे से लकड़ी निकाली और सिर पर हमला कर दिया था। लकड़ी का वार उनके गले के पीछे लगा था। आशंका जताई जा रही है कि अंदरुनी चोट की वजह से मौत हो गई है।

दूसरे दिन विद्यालय में बंद रहा ताला
घटना के दूसरे दिन भी विद्यालय संचालित नहीं हुआ। सुबह से ही विद्यालय में ताला बंद था और कुछ शिक्षक बाहर खड़े नजर आए। वहीं छात्र भी विद्यालय आए थे लेकिन ताला बंद देखकर वापस लौट गए। विद्यालय परिसर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। घटना के बाद से ही स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर उनको घर भेज दिया गया था।