
Two smugglers who came to deliver marijuana after loading it in a car
रीवा। लग्जरी कार में गांजा की डिलेवरी देने आए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वे डिलेवरी किसको देने वाले थे इस बात का पुलिस पता लगा रही है। अनूपपुर जिले से कार में लोड करके गांजा की खेप रीवा लाने की सूचना पुलिस को मिली थी।
पुलिस अधीक्षक ने दिये कार्रवाई के निर्देश
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तत्काल लौर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये। थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने स्टाफ के साथ तमरी मार्ग में तस्करों को पकडऩे के लिए घेराबंदी की थी। कुछ देर बाद ही कार क्र. यूपी 35 एल 8988 पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक लिया। उसमें सवार दो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मौका नहीं दिया। आरोपियों केा हिरासत में लेकर पुलिस ने कार की डिग्गी की तलाशी ली तो उसमें बोरी में भरा गांजा बरामद हुआ। आरोपियों सहित वाहन को लेकर पुलिस थाने आ गई। बोरी में 40 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
आरोपियों से चल रही पूछताछ
पकड़े गए आरोपियों में रोहिणी कुशवाहा उर्फ बबलू पिता रामचंद्र 49 वर्ष निवासी पडऱा थाना सिविल लाइन, उदयप्रकाश चंद्रवंशी पिता गिरवर प्रसाद चंद्रवंशी 37 वर्ष निवासी सलहरो थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर शामिल है। आरोपियों ने गांजा की खेप अनूपपुर से लोड की थी जिसे वे रीवा पहुंचाने वाले थे। रीवा में उनको एक निश्चित स्थान पर रुकना था जहां डिलेवरी लेने वाला आरोपी उनके पास आकर गांजा ले जाता। पुलिस अब उसकी भी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तस्करों पर शिकंजा, पांच मामलों में दो क्विंटल गांजा जब्त
जिले की पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर शिकंजा कसने में जुटी है। जनवरी माह में पुलिस ने पांच मामलों में दर्जन भर आरोपियों को पकड़ा लिया है। इन आरोपियों के कब्जे से दो क्विंटल गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। करीब पचास लाख रुपए कीमत के वाहन भी आरोपियों के कब्जे से जब्त किये गये है। चोरहटा पुलिस ने कार में लोड एक क्विंटल गांजा पकड़ा था। लौर व चोरहटा थाने में दो-दो व जनेह थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
31 Jan 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
