14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया भर में चर्चित रहे इस सोलर पॉवर प्लांट का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जानिए इसकी खाशियत

- वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण, लखनऊ से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भोपाल से जुड़ेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

4 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Jul 09, 2020

rewa

ultra mega solar power project rewa, pm narendra modi

रीवा। अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर प्लांट का 10 जुलाई को लोकार्पण होने जा रहा है। प्रधानमंत्री जैसे ही इसे देश को समर्पित करेंगे, उसके साथ ही रीवा का नाम दुनिया भर में एक नई उपलब्धि के रूप में दर्ज हो जाएगा। यह सोलर पॉवर के दुनिया भर में लगाए गए अलग-अलग प्लांटों में से एक होगा। इसकी अपनी अलग विशेषताएं हैं, जिस पथरीली और बंजर भूमि में खेती संभव नहीं थी, यहां तक की पौधे भी नहीं लगाए जा सकते थे। उसका सोलर पॉवर प्लांट के लिए उपयोग कर दुनिया भर के लिए भारत ने नया माडल पेश किया है।

जिले के बदवार पहाड़ में स्थापित रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट की कुल क्षमता 750 मेगावाट है। इसमें पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है। गुढ़़ तहसील में 1270.13 हेक्टेयर शासकीय राजस्व भूमि एवं 335.7 हेक्टेयर निजी भूमि अधिग्रहित कर प्रोजेक्ट लगाया गया है। इस परियोजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विकास निगम तथा भारत सरकार की संस्था सोल एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया की संयुक्त वेंचर कंपनी रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर(रम्स) लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस पॉवर प्लांट में तीन इकाइयां हैं, सभी की क्षमता 250 मेगावाट की है। दावा है कि यह पर्यावरण के अनुकूल प्रोजेक्ट है, इससे प्रतिवर्ष 15.7 लाख टन कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जन को रोका जा रहा है। यह लगभग 2.60 लाख पौधे लगाने के बराबर है।

- केन्द्र सरकार मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में कर चुकी है पेश

रीवा के अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर प्लांट को भारत सरकार ने मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में पेश किया है। गत वर्ष इंटरनेशनल सोलर समिट में 121 देशों के प्रतिनिधियों के सामने इस प्लांट की विशेषताएं बताई गईं। यह ऐसी भूमि पर स्थापित किया गया है, जिसका दूसरा कोई उपयोग नहीं था। साथ ही एक ही परिसर में इतना बड़ा प्रोजेक्ट लगाया गया है, इससे पर्यावरण भी संतुलित रहेगा। सरकार के इस प्रजेंटेशन के बाद 13 देशों का प्रतिनिधि मंडल यहां पर भ्रमण करने आया था। कई देशों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वह भी अपने देश में जाकर ऐसे स्थान पर सोलर पॉवर प्लांट लगाने की पेशकश करेंगे जहां पर कृषि या अन्य उपयोग नहीं किया जा सकता।


- सबसे सस्ती सोलर एनर्जी उत्पादन का रिकार्ड

सोलर एनर्जी के अब तक जितने भी प्लांट लगाए जाते रहे हैं, वहां पर बिजली उत्पादन अधिक महंगा रहा है। रीवा के इस प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुली आनलाइन निविदा आमंत्रित की गई, जिसमें दूसरे देशों की 20 बड़ी कंपनियों ने हिस्सेदारी की थी। कम रुपए में बिजली बनाकर देने की होड़ में आखिरी बोली 2.97 रुपए प्रति यूनिट तक गई। इसी के तहत तीनों यूनिटों में कंपनियों से अनुबंध हुआ है।

- दिल्ली मेट्रो को जाएगी 24 प्रतिशत बिजली

जिले के बदवार पहाड़ में स्थापित 750 मेगॉवाट क्षमता के प्लांट से उत्पादित बिजली का 24 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन को दिया जाएगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। डीएमआरएसी ने कहा है फिलहाल उसे १०० मेगॉवाट तक ही बिजली की आवश्यकता है, बाद में पूरी 180 मेगावॉट बिजली लेगा। कुल बिजली का 76 प्रतिशत हिस्सा एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी अपने हिसाब से प्रदेश में उपयोग करेगी।

.. IMAGE CREDIT: Patrika

- सीधा प्रसारण होगा कार्यक्रम का

वीडियो कांफ्रेंसिंग से होने वाले इस लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से होगा। जिसका दूरदर्शन सहित सभी प्रमुख न्यूज चैनल और सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफार्म में सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुबह 11 बजे प्रमुख सचिव परियोजना के संबंध में जानकारी देंगे। इसके बाद 11.5 बजे से 11.15 बजे तक भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11.20 बजे परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके पांच मिनट बाद 11.25 बजे से 11.55 मिनट तक प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम का समापन दोपहर 12 बजे होगा।

Mrigendra Singh IMAGE CREDIT: patrika

- लोकार्पण में ये रहेंगे शामिल

सोलर पॉवर प्लांट के लोकार्पण समारोह में दिल्ली से प्रधानमंत्री, लखनऊ से प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्लांट परिसर के कार्यक्रम स्थल से सांसद जनार्दन मिश्रा, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, विधायक राजेन्द्र शुक्ल रीवा, नागेन्द्र सिंह गुढ़, दिव्यराज सिंह सिरमौर, गिरीश गौतम देवतालाब, प्रदीप पटेल मऊगंज, श्यामलाल द्विवेदी त्योंथर , केपी त्रिपाठी सेमरिया , पंचूलाल प्रजापति मनगवां, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, संभागायुक्त राजेश जैन, कलेक्टर इलैयाराजा टी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

- तैयारियों का प्रबंध संचालक ने लिया जायजा

लोकार्पण समारोह की तैयारियों का मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक दीपक सक्सेना ने जायजा लिया। परियोजना स्थल में समारोह के लिए दो पण्डाल बनाए गए हैं। इनमें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों तथा फिजिकल दूरी बनाए रखते हुए आमंत्रित अतिथियों के कार्यक्रम में शामिल होने की व्यवस्था की गई है। समारोह में कोरोना संकट के कारण सीमित संख्या में व्यक्ति शामिल होंगे। अपर कलेक्टर इला तिवारी तथा एसडीएम हुजूर फरहीन खान ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे, ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री एसएस गौतम, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।