28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ में अनियंत्रित ट्रक पलटा, फोरव्हीलर वाहन में गिरी मक्का से भरे बोरे

सोहागी पहाड़ में हुआ भीषण हादसा, बाल-बाल बचे वाहन में सवार लोग

2 min read
Google source verification
patrika

Uncontrolled truck overturned in the mountain, sacks filled with maize

रीवा। तेज रफ्तार ट्रक पहाड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें मक्का के बोरे लोड थे जो समीप ही गुजर रहे फोरव्हीलर वाहन पर जा गिरे। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसा सोहागी पहाड़ में हुआ।

रीवा तरफ से प्रयागराज जा रहा था ट्रक
रीवा तरफ से ट्रक मक्का लोड करके प्रयागराज तरफ जा रहा था। दोपहर करीब 1 बजे ट्रक जैसे ही सोहागी पहाड़ के नीचे उतरने लगा तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन लहराते हुए सड़क पर पलट गया। ट्रक में मक्का से भरे बोरे लोड थे जो समीप ही गुजर रहे फोरव्हीलर वाहन क्र. एमपी 17 सीडी 2796 पर गिरे जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में अभिषेक मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा 30 वर्ष निवासी कोनिया कला व उनके चाचा राजकुमार पयासी सवार थे जो हादसे में बाल-बाल बच गए।

सड़क में फैल गया मक्का
घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। बोरों में भरा मक्का पूरे सड़क में फैल गया था जिससे आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल बोरों सहित जमीन में फैले मक्के को हटवाया जिसके बाद आवागमन बहाल हो गया। फिलहाल हादसे के कारण सामने नहीं आए है। थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि फोरव्हीलर चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आयेंगे।

तेज रफ्तार बाइकों में भीषण टक्कर, एक मृत
बाइकों के बीच भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बृजेन्द्र कुमार तिवारी पिता सरजू तिवारी 50 वर्ष निवासी खुरमानी थाना हनुमना दो दिन पूर्व बाइक में सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वे घर से थोड़ा आगे पहुंचे तभी सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों में सवार लोग गिर गए। इस दौरान पीडि़त के सिर में गंभीर चोट आई थी। उनको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल पीडि़त को एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया। यहां भर्ती पीडि़़त की अस्पताल में मौत हो गई।