
Unrecognized schools are being run in Rewa, action will be taken
रीवा। जिले में बिना मान्यता एक दर्जन से अधिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। शिक्षा अधिकारियों की ओर की गई प्राथमिक पड़ताल में यह बात सामने आई है। संचालित स्कूलों पर अब कार्रवाई की तैयारी है। स्कूल में ताला तो लगेगा ही। संचालक पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। शिक्षा अधिकारियों ने कुछ ऐसी ही योजना बनाई है।
स्कूलों को चिह्नित करने जारी हुआ निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कई बार निर्देश जारी किए जाने के बाद भी स्कूल संचालकों ने मान्यता लेने की बात तो दूर आवेदन करने तक की जरूरत नहीं समझी है। शासन स्तर के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। स्थानीय स्तर के अधिकारियों ने निर्देश के मद्देनजर ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया है, जो बिना मान्यता संचालित हो रहे हैं।
गठित समिति करेगी स्कूलों की पड़ताल
फिलहाल कार्रवाई से पहले शिक्षा अधिकारी स्कूलों के फर्जीवाड़े की पूरी तसल्ली कर लेना चाहते हैं। यही वजह है कि चिह्नित स्कूलों की जांच पड़ताल के लिए बाकायदा एक समिति का गठन किया जा रहा है। समिति जिले भर के बिना मान्यता संचालित स्कूलों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।
शासन तक पहुंची फर्जीवाड़े की शिकायत
जिले में फर्जी तरीके से बिना मान्यता स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस आशय की शिकायत शासन तक पहुंची है। वहां से स्कूलों को चिह्नित करने का निर्देश शिकायत का ही नतीजा माना जा रहा है। अधिकारियों की ओर से अब तक लगाए गए कयास के मुताबिक जिले में एक दर्जन से अधिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं।
द न्यू स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की हुई शिकायत
वैसे तो शासन से कई स्कूलों की शिकायत की गई है। उनमें नईगढ़ी के द न्यू स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शिकायत भी शामिल है। शिकायत डीइओ कार्यालय से लेकर शिक्षा मंत्री तक की गई है। इसलिए इस स्कूल का मामला कुछ ज्यादा ही चर्चा में है। शिकायत की गई है कि स्कूल नईगढ़ी के चपगवां गांव में बिना मान्यता संचालित हो रहा है।
Published on:
05 Jun 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
