शासकीय कन्या महाविद्यालय की चौथे सेमेस्टर की छात्रा प्रिया, रुचि व प्रियंका पिछले चार दिनों से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही हैं। कारण भौतिकी व गणित की उत्तरपुस्तिकाओं में कम अंक मिले हैं। पहले कॉपी देखने के लिए और अब पुनर्मूल्यांकन कराने के लिए आवेदन करने उन्हें कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर विश्वविद्यालय जाना पड़ रहा है।