16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई छोड़, परिणाम सुधरवाने काट रहे चक्कर

मूल्यांकनकर्ताओं की गलती का खामियाजा भुगत रहे कॉलेजों के छात्र

2 min read
Google source verification

image

Satna Online

Oct 18, 2015

rewa news

rewa news

रीवा

शासकीय कन्या महाविद्यालय की चौथे सेमेस्टर की छात्रा प्रिया, रुचि व प्रियंका पिछले चार दिनों से अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही हैं। कारण भौतिकी व गणित की उत्तरपुस्तिकाओं में कम अंक मिले हैं। पहले कॉपी देखने के लिए और अब पुनर्मूल्यांकन कराने के लिए आवेदन करने उन्हें कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर विश्वविद्यालय जाना पड़ रहा है।

यह हाल कन्या महाविद्यालय के छात्राओं की ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के संबद्ध अन्य दूसरे कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का भी है। उन्हें पढ़ाई छोड़कर मजबूरन विवि का चक्कर लगाना पड़ रहा है। विवि से संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकनकर्ताओं की की गलती का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। जबकि वर्तमान में उन्हें उनके कॉलेज में उपस्थित होना अतिआवश्यक है। क्योंकि सेमेस्टर परीक्षाएं नजदीक होने के चलते न केवल पढ़ाई जोरशोर से जारी है बल्कि प्रायोगिक कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।


उजागर हुई मूल्यांकन में लापरवाही

बीएससी व बीए की परीक्षा में भारी संख्या में अनुत्तीर्ण होने पर छात्रों ने विवि में जमकर हंगामा किया था।छात्रों के हंगामे पर विवि अधिकारी सक्रिय हुए और सूचना अधिकार अधिनियम के तहत उत्तरपुस्तिकाएं खुलवाई गईं। सूत्रों की माने तो मूल्यांकन में भारी लापरवाही सामने आई है।अब छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कराया जा रहा है। ताकि छात्रों को उचित अंक प्राप्त हो सके।


प्रभावित है 500 छात्रों का परिणाम

अभी हाल में घोषित बीए व बीएससी चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के चलते तकरीबन 500 छात्र-छात्राएं प्रभावित हैं। ज्यादातर ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कुछ छात्र-छात्राएं ऐसी भी हैं, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने के बाद भी प्रायोगिक परीक्षा के अंक अंकसूची में नहीं चढ़ाए गए हैं।


विवि : छुट्टी में जारी रहा परीक्षा का काम

परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों के आक्रोश के मद्देनजर ही विवि प्रशासन ने अधिकारियों व कर्मचारियों तीसरे शनिवार का अवकाश रद्द कर दिया है। शनिवार को परीक्षा व गोपनीय विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी विवि पहुंचे। पुनर्मूल्यांकन सेल की प्रभारी प्रो. अंजली श्रीवास्तव भी पूरे दिन वहां डटी रहीं। उन्होंने बताया कि छात्रों को ज्यादा परेशान न होना पड़े, इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।


लापरवाही की सजा ब्लैकलिस्टेड

मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के प्रोफेसरों को ब्लैकलिस्टेड करने का प्रावधान है, लेकिन पिछले कई वर्षों से विवि की ओर से यह कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि प्रति वर्ष हजारों छात्र-छात्राएं पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण हुए हैं।

ये भी पढ़ें

image