15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा में वेटरनरी कालेज के छात्रों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

- सरकार द्वारा प्राइवेट कालेज खोलने के प्रस्ताव का कर रहे विरोध- स्वीकृत पद और मानदेय बढ़ाने की भी उठाई मांग

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Sep 19, 2019

rewa

veterinary college rewa, protest of student


रीवा। वेटरनरी कालेज में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन भी डीन को सौंपा। छात्रों ने कहा है कि सरकार वेटरनरी छात्रों के साथ दुव्र्यवहार जैसा बर्ताव कर रही है। कहा है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर त्वरित रूप से विचार नहीं करेगी तो वह प्रदेश की सभी कालेज में उग्र आंदोलन करेंगे।

इनकी प्रमुख मांगों में प्रदेश भर में 1671 स्वीकृत पदों को बढ़ाकर सात हजार करने और इंटर्नशिप के दौरान 4600 रुपए मिलने वाले मानदेय को 20 हजार रुपए करने की मांग शामिल है। पीजी के छात्र सुबह दस से सायं पांच बजे तक एवं अवकाश के दिन भी ड्यूटी करते हैं तो इसके लिए विशेष मानदेय देने की मांग शामिल है। वेटरनरी कालेज के छात्रों की सरकार से प्रमुख नाराजगी की एक वजह यह भी है कि सरकार अब प्रदेश में मेडिकल कालेज की तर्ज पर वेटरनरी कालेज प्राइवेट खोलने की अनुमति देने की तैयारी कर रही है।

छात्रों का कहना है कि सरकार वेटरनरी के डाक्टर तो अधिक संख्या में तैयार करवा देगी लेकिन उनके लिए रोजगार के संसाधन उपलब्ध नहीं कराने से परेशानी और बढ़ेगी। मेडिकल छात्रों की तरह वेटरनरी छात्रों के पास विकल्प कम रहेंगे। इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मयंक शर्मा, गुरुदत्त दोनेरिया, आदित्य कुरकुरे, आशीष चौधरी, विकलेश सिंह सहित कई अन्य छात्रों ने कहा है कि मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।