
Vic Sit Ho Government School, 39 schools of Rewa
रीवा। शासकीय स्कूलों का शिक्षा का स्तर सुधारने प्रदेश में एक हजार स्कूलों का चयन किया गया है। इन्हें प्रदेश की टॉप एक हजार स्कूल बनाई जाएंगी। इनमें छात्रों को प्राइवेट स्कूलों के जैसे संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। इनमें संभाग की 106 स्कूलों को चयन किया गया है। गुरुवार को भोपाल में आयोजित बैठक में जेडी के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है।
बताया जा रहा है प्रदेश की टॉप एक हजार स्कूल बनाने की योजना में सतना से 40 शासकीय विद्यालय एवं रीवा की 39 विद्यालय और सीधी के 25एवं सिंगरौली के 19 विद्यालयों का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया था। इनमें बैठक में सतना की सिर्फ 35 स्कूलों को शामिल किया गया है। शेष रीवा की 39 और सीधी, सिंगरौली की प्रस्तावित विद्यालयों को इसमें शामिल किया गया। छात्र संख्या को देखते हुए इन विद्यालयों में भवन एवं शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। इतना ही नहीं निजी विद्यालयों की तरह इनमें शैक्षिणक व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके पीछे उद्देश्य है कि बेहतर शिक्षा सरकारी विद्यालयों में भी छात्रों को मिल सकें।
जीवन कौशल में बताएंगे छात्रों को तरीके
सरकार द्वारा अब शासकीय विद्यालयों में छात्रों को जीवन शैली सुधारने, जीवन कौशल का उन्नयनन कार्यक्रम सभी ब्लाकों में चलाया जाएगा। अभी सिर्फ एक ब्लाक में यह कार्यक्रम स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा था।
106 स्कूलों को हुआ है चयन
प्रदेश की एक हजार टॉप स्कूल योजना में 106 संभाग की स्कूलों को चयन किया गया है। इन्हें निजी विद्यालयों की तरह शैक्षिणिक व्यवस्था छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।
अंजनी कुमार त्रिपाठी, जेडी रीवा संभाग
Published on:
30 Jun 2019 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
