25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का राजनीतिक प्रस्ताव, श्रीनिवास तिवारी के नाम पर लिया यह संकल्प

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की गैर मौजूदगी में पहली बार मना जन्मोत्सव

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Sep 18, 2018

rewa

vidhansabha election 2018

रीवा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का जन्मदिवस पहली बार उनकी गैर मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मनाया। कई वर्षों से पार्टी इसे पर्व के रूप में मना रही है। शहर के पद्मधर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
जिसमें कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि स्व. श्रीनिवास तिवारी (दादा) का सपना था कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है। जिला पंचायत के अध्यक्ष अभय मिश्रा ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया, जिस पर कई नेताओं ने चर्चा के दौरान सहमति जताई और कार्यकर्ताओं की ओर से भी इसे पारित करने की बात कही गई। मिश्रा ने कहा, विंध्य ने जन नेता खो दिया है। उनके जाने के बाद कमी महसूस की जा रही है। कार्यक्रम में उनके नाम पर इतना बड़ा जनसमूह एकत्र होना इस बात का प्रमाण है कि लोग उन्हें अपना आदर्श मानते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रीवा के मंत्री ने सरकारी भूमि बेचने की राजनीति शुरू की है, अब मूल्यांकन का समय आ गया है कि ऐसे लोग राजनीति में रहे तो सबकुछ बेंच डालेंगे। इस दौरान चंद्रमणि शुक्ला, कौशलेश द्विवेदी, प्रदीप सोहगौरा, लखनलाल खंडेलवाल, शहीद मिस्त्री, शांति तिवारी, जितेन्द्र मिश्रा, रफीक रिवानी, सुरेन्द्र पाठक आदि ने भी अपने विचार रखे। मौके पर सरोजिनी मिश्रा, शत्रुधन सिंह, पवन पाठक, रोहिणी प्रताप, रामप्रकाश तिवारी, अशोक पटेल, अकबर निजामी, वसीम राजा, नजमा बेगम, मनोज अग्रवाल, जगनिवास द्विवेदी, अमित चतुर्वेदी, कमलेश तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

बुजुुर्गों में देखता हूं दादा की छवि : विवेक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नाती विवेक तिवारी ने कहा, दादा हर समय यह सीख देते थे कि जनता के साथ रहना वही सबसे बड़ी ताकत है। बुजुर्गों में उनकी छवि दिखती है। लोगों का स्नेह बराबर मिल रहा है। आगे भी लोगों के हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि बीते आठ महीने में बहुत कुछ सीखने को मिला है।

तस्वीर के साथ निकाली रैली
अब तक के कार्यक्रमों में अमहिया से रैली निकाली जाती रही है। इस बार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में उनकी तस्वीर के साथ एक वाहन में झांकी सजाई गई थी, जिसके साथ रैली रवाना हुई। शहर के अमहिया, अस्पताल चौराहा, स्वागत भवन, शिल्पी प्लाजा आदि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पद्मधर पार्क पहुंची, जहां पर सभा का आयोजन किया गया।

बड़े नेता भोपाल गए
कांग्रेस के इस कार्यक्रम में जिले के बड़े नेताओं में जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा अन्य नजर नहीं आए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भोपाल में कार्यक्रम होने की वजह से सब उसी में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही रवाना हो गए थे। यहां तक की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र सुंदरलाल तिवारी भी भोपाल में थे जिसके चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।