18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंध्य का पहला स्टेशन बनेगा रीवा, जहां यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा सेल्फी प्वाइंट

विंध्य का पहला स्टेशन बनेगा रीवा, जहां यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा सेल्फी प्वाइंट

less than 1 minute read
Google source verification
Big changes in Rewa railway station, will get two new sugars

Big changes in Rewa railway station, will get two new sugars

रीवा। विंध्य का रीवा पहला रेलवे स्टेशन होगा जिसकी छवि यात्रियों की तस्वीरों में दिखेगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन में सेल्फी प्वांइट बनाया जा रहा है। 31 जनवरी तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसको कुछ इस तरह पानी का फब्बारा व रंगीन लाइटिंग लगाई जाएगी, जिससे लोग सेल्फी लेने यहां खड़े हो सकें।

रीवा रेलवे स्टेशन सौंदर्यीकरण के तहत तत्कालीन डीआरएम मनोज सिंह ने परिसर में निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्र्रबंधक के प्रस्ताव में सेल्फी प्वांइट बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत दे दी। इसके तहत रेलवे स्टेशन में सेल्फी प्लाइंट बनाने डीआरएम से स्वीकृत मिल गई है।

इस सेल्फी प्वांइट का काम भी शुरू हो गया है। 31 जनवरी तक इस सेल्फी प्वाइंट को पूरा करने का निर्देश दिया गया। जीएम के निरीक्षण के तहत इस सेल्फी प्वांइट का निर्माण पूरा हो जाएगा।

जीआरपी थाने का निर्माण भी प्रांरभ

रेलवे स्टेशन में जीआरपी थाने काम भी प्रांरभ हो गया है। पिछले पांच महीनों से बजट के अभाव में कम बंद पड़ा था। लेकिन जीएम के निरीक्षण को देखते हुए तेजी से काम प्रांरभ हो गया। ७ फरवरी को जीएम के निरीक्षण के पहले सभी तैयारियां लभगग पूर्ण हो जाएगी।