
Big changes in Rewa railway station, will get two new sugars
रीवा। विंध्य का रीवा पहला रेलवे स्टेशन होगा जिसकी छवि यात्रियों की तस्वीरों में दिखेगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन में सेल्फी प्वांइट बनाया जा रहा है। 31 जनवरी तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसको कुछ इस तरह पानी का फब्बारा व रंगीन लाइटिंग लगाई जाएगी, जिससे लोग सेल्फी लेने यहां खड़े हो सकें।
रीवा रेलवे स्टेशन सौंदर्यीकरण के तहत तत्कालीन डीआरएम मनोज सिंह ने परिसर में निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्र्रबंधक के प्रस्ताव में सेल्फी प्वांइट बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत दे दी। इसके तहत रेलवे स्टेशन में सेल्फी प्लाइंट बनाने डीआरएम से स्वीकृत मिल गई है।
इस सेल्फी प्वांइट का काम भी शुरू हो गया है। 31 जनवरी तक इस सेल्फी प्वाइंट को पूरा करने का निर्देश दिया गया। जीएम के निरीक्षण के तहत इस सेल्फी प्वांइट का निर्माण पूरा हो जाएगा।
जीआरपी थाने का निर्माण भी प्रांरभ
रेलवे स्टेशन में जीआरपी थाने काम भी प्रांरभ हो गया है। पिछले पांच महीनों से बजट के अभाव में कम बंद पड़ा था। लेकिन जीएम के निरीक्षण को देखते हुए तेजी से काम प्रांरभ हो गया। ७ फरवरी को जीएम के निरीक्षण के पहले सभी तैयारियां लभगग पूर्ण हो जाएगी।
Published on:
15 Jan 2020 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
