
Voting for the first phase completed, people voted with enthusiasm
रीवा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुछ जगहों पर नोकझोंक के बीच मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। अधिकांश जगह उत्साह के साथ लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होने से पहले ही कई जगह लंबी कतारें लग गई थी। जिला पंचायत के वार्ड 27 में विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम के पुत्र राहुल और भतीजे पद्मेश गौतम मुकाबले में रहे। कई जगह पर दोनों के समर्थकों के बीच विवाद की सूचनाएं हैं। इसी तरह नईगढ़ी के धरमपुरी गांव में भी विवाद के चलते कुछ समय के लिए मतदान बाधित हुआ लेकिन बाद में पुलिस बल के पहुंचने से प्रक्रिया जारी रही। नईगढ़ी और मऊगंज में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक संख्या में वोट डालने पहुंची। निर्धारित समय दोपहर तीन बजे तक 58 प्रतिशत मतदान हुआ। कई गांवों से सूचना है कि बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि आठ से दस प्रतिशत तक की वृद्धि वोटिंग प्रतिशत में होगी। कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी पूरे समय क्षेत्र के भ्रमण पर रहे।
युवाओं मेें दिखा भारी उत्साह
त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। मऊगंज, हनुमना व नईगढ़ी में अधिकांश केन्द्रों में सुबह से ही युवा मतदाता कतार में लग गए थे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मतदान केन्द्रों पर उत्सव जैसा माहौल था। युवाओं ने बुजुर्गों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने में मदद की।
बारिश में भी डटे रहे मतदाता
मतदाताओं में अपने प्रत्याशी को जिताने का इतना जूनून था कि बारिश शुरू होने के बाद भी वे मतदान के लिए डटे रहे। कोई अपनी कतार से नहीं हटना चाहता था। हलांकि बारिश को देखते हुए प्रशासन ने केन्द्र पर पॉलीथिन की व्यवस्था की थी। नईगढ़ी के देवरी सेंगरान केन्द्र में हल्की बारिश शुरू हुई तो पॉलीथिन लगाई गई और उसके नीचे खड़े मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
Published on:
25 Jun 2022 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
