
Water drainage problem in the city's posh colony Nehru Nagar
हालत यह है कि शहर की पॉश कॉलोनी में रविवार की सुबह कुछ देर की बारिश में ही निर्माणाधीन नाली में पानी भर गया जो पानी बंद होने के बावजूद भरा हुआ है। जबकि सही नाली होती तो पानी बंद होने पर वह खाली हो जाती। नालियों एवं सडक़ों पर गंदा पानी भरे रहने से नेहरू नगर आवासीय योजना क्रमांक 8 के अंतर्गत बने एमआईजी और एचआईजी में रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है।
यह नजारा शांति नर्सिंग होम के बगल वाली गली का है। इस आवासीय कालोनी की सडक़ भी अन्य जगह की तुलना में काफी संकरी बनी है। वहीं एमआइजी 2/1, 719 के बगल से निकलने वाली सडक़ और नाली का रास्ता काफी पहले से ही मनमानी निर्माण कार्य के चलते पूरी तरह बंद है। जिससे रहवासियों को परेशानी हो रही है।
परंपरागत बहाव का नहीं रखा ध्यान
मोहल्ले में नए सिरे से दूसरी दिशा से नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो परंपरागत बहाव के अनुकूल ना होने से सही नहीं है। इन नालियों का अधिक गहरीकरण होने से बड़े नाले का पानी वापस लौटकर आएगा। घरों की नालियों से एक फिट नीचे का लेबल देकर नाली निर्माण कार्य किया जाना चाहिए।
पुरानी नाली को खोलना समाधान
योजना क्रमांक 8 के अंतर्गत निर्धारित पुरानी सडक़ एवं नाली को यदि खोला जाए तो समस्या का बहुत कुछ समाधान हो सकता है। नेहरू नगर में ऊंची सडक़ें और संकरी पुलिया के चलते पानी के निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से कृत्रिम बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। अधिकारी भी इस बात पर सही ढंग से गौर नहीं करते हैं और समस्या बनी रहती है।
Published on:
01 Aug 2023 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
