
white tiger safari and zoo mukundpur after lockdown opening
रीवा। लॉकडाउन खुलने के बाद अब धीरे-धीरे उन सभी स्थानों को प्रारंभ करने की अनुमति दी जा रही है, जिन्हें बंद कराया गया था। इसी में महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर एवं सफारी मुकुंदपुर भी शामिल है। शासन की ओर से अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इस बीच मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक एसके मंडल का पत्र मुकुंदपुर चिडिय़ाघर पहुंचा है। जिसमें पूछा गया है कि यदि आम पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति जारी की जाती है तो स्थानीय स्तर पर क्या तैयारियां हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन रहते हुए पर्यटन प्रारंभ किया जाना है।
इस पर चिडिय़ाघर प्रबंधन ने आंतरिक रूप से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसमें तय किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। परिसर में स्थान की कमी नहीं है, इसलिए कम से कम आठ फिट की दूरी एक-दूसरे से बनाना अनिवार्य होगा। इसके लिए प्रवेश द्वार के बाहर निशान बनाए जाएंगे, साथ ही परिसर के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएंगे जो लोगों को निर्धारित दूरी बनाए रखने के लिए कहेंगे।
इसके अलावा मास्क भी अनिवार्य होगा, बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रबंधन की ओर से सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की जाएगी। इसी तरह परिसर में प्रवेश देने से पहले थर्मल स्केनिंग होगी। इसके लिए चिडिय़ाघर प्रबंधन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएगा।
- परिसर में सामग्री को हाथ लगाना प्रतिबंधित होगा
चिडिय़ाघर परिसर में प्रवेश के बाद भी पर्यटकों को निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना होगा। यहां पर पेड़-पौधों एवं बाड़ों के आसपास किसी भी वस्तु को हाथ लगाना प्रतिबंधित होगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि इससे भी कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका रहती है। प्रबंधन ने तैयारी की है कि इसकी सूचना के लिए परिसर में कई जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
- वन विहार भोपाल की तर्ज पर शर्तें लागू करने की तैयारी
मुकुंदपुर ह्वाइट टाइगर सफारी और चिडिय़ाघर में पर्यटकों के प्रवेश को लेकर वन विहार भोपाल की तर्ज पर ही शर्तें लागू करने की तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि दोनों जगह के प्रबंधन ने आपस में चर्चा की है। सरकार की ओर से जल्द ही चिडिय़ाघर और नेशनल पार्कों को खोले जाने की गाइडलाइन जारी होगी।
**----------------
Published on:
10 Jun 2020 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
