18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्जर भवन से मिलेगी मुक्ति, सर्वसुविधायुक्त भवन में संचालित होगी चौकी

नईगढ़ी थाने के भीर पुलिस चौकी बनकर तैयार, सोमवार को होगा उद्घाटन

2 min read
Google source verification
patrika

Will get rid of dilapidated building, outpost will be operated in full

रीवा। जर्जर भवन में संचालित हो रही पुलिस चौकी के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन तैयार हो गया है। भवन में बेहतर काम के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है। अब पुलिसकर्मियों को जर्जर भवन से निजात मिल जायेगी।

25.79 लाख की लागत से हुआ है निर्माण
नईगढ़ी थाने के भीर पुलिस चौकी के लिए 25.79 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण करवाया गया है। उक्त चौकी काफी समय से जर्जर भवन में संचालित हो रही थी जिसको देखते हुए पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा यहां पर नयी बिल्डिंग बनवाई गई है। भवन में प्रभारी कक्ष, प्रधान आरक्षक व विवेचक कक्ष बनवाए गए है। इसके साथ ही फरियादियों के लिए बैठने के लिए फर्नीचर भी लगवाए गए है। चौकी में लाकप भी बनवाया गया है जिसमें बंदियों को रखा जायेगा। कर्मचारियों के रुकने के लिए यहां पर हाल भी बनवाया गया है।

परिसर में बनवाया गया खेल का मैदान
इसके साथ ही चौकी परिसर में बालीबाल का मैदान भी बनवाया गया है जहां पुलिसकर्मी और आम लोग खेल सकेंगे। इसकी मदद से सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने का प्रयास पुलिस कर रही है। उक्त चौकी भवन का सोमवार को लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम में विधायक पंचूलाल प्रजापति, एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

दो अन्य पुलिस चौकियों के भवन भी बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन
जिले की दो अन्य पुलिस चौकियों के लिए भवन बनकर तैयार हो गया है जिसका जल्द उद्घाटन कराया जायेगा। चोरहटा बाईपास में यातायात थाने की हाइवे पुलिस चौकी व अतरैला थाने के पटेहरा में पुलिस चौकी का भवन बनकर तैयार हो गया है जिसका जल्द उद्घाटन कर नवनिर्मित बिल्डिंग चौकी संचालित होगी। इसको लेेकर भी तैयारियां की जा रही है।

सोमवार को होगा उद्घाटन
जिले की तीन पुलिस चौकियों के भवन बनकर तैयार हो गए है। करीब 25.79 लाख रुपए की लागत से भवन बनकर तैयार हुआ है। सोमवार को नईगढ़ी थाने की भीर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जायेगा। इसके बाद हाइवे व पटेहरा पुलिस चौकी का भी लोकार्पण किया जाना है।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा