15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदर्श, मूल्य, सिद्धांत जैसे शब्द आज विलुप्त होते जा रहे

युवा एकता कल्याण संघ की व्याख्यानमाला  

less than 1 minute read
Google source verification
rewa

rewa

रीवा. युवा एकता कल्याण संघ के तत्वावधान में 'वर्तमान समय में मूल्यों की प्रासंगिकताÓ विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ इतिहासकार एवं शिक्षाविद प्रो.पीके सरकार रहे, अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं समालोचक डॉ. चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी चंद्र ने की। मुख्यअतिथि सरकार ने कहा, नि:संदेह वर्तमान समय में नैतिकता के पतन होने वाला है।

जहां आदर्श, मूल्य, सिद्धांत जैसे शब्द विलुप्त होते जा रहे है। किंतु हर नकारात्मकता में सकारात्मकता तलाशना वैचारिक व्यक्ति की विशेषता होती है। यथार्थ यह है कि जब तक देश व समाज में मूल्यनिष्ठ लोग मौजूद रहेंगे और इस तरह के व्याख्यानमाला के आयोजन होते रहेंगे, तब तक मूल्य कभी खत्म नहीं होंगे।
व्याख्यानमाला की अध्यक्षता कर रहे डॉ. चंद्रिका प्रसाद चंद्र ने कहा, जहां एक ओर अमर्यादित और असंस्कारित कार्यक्रमों का तेजी से प्रचलन बढ़ रहा है वहां आयोजकों ने इस तरह के वैचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया।

मुख्य वक्ता समाजसेवी सुभाष श्रीवास्तव ने कहा, आज यह आयोजन इस बात का गवाह है कि युवा दिगभ्रमित नहीं है, वो आज भी महापुरुषों के जीवन मूल्यों से प्रभावित है। जहां एक ओर लोग कह रहे है कि आज कि युवा पीढ़ी भटकी हुई है, नशे के गिरफ्त में है उन कहने वालों के लिए यह आयोजन एक उदाहरण है। इस दौरान विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, महाराजा ग्रुप के चेयरमैन देवेंद्र सिंह, डॉ. मुजीब खान, कविता पांडेय, मीसाबंदी वृहस्पति सिंह, पार्षद शिवदत्त पांडेय, यातायात थाना के एएसआइ प्रमोद पांडेय एवं महिला नेत्री प्रज्ञा त्रिपाठी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन युवा एकता कल्याण संघ के अध्यक्ष राजराखन पटेल एवं संचालन सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने किया।