21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम प्रसंग के खेल में युवक की हत्या, युवती गिरफ्तार

अमहिया थाने के अर्जुन नगर में हुई घटना, पुलिस मामले

2 min read
Google source verification
patrika

Young man killed in love affair game, girl arrested

रीवा। प्रेम प्रसंग के खेल में आरोपी ने युवक पर डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। देर रात इस घटना से पूरे मोहल्ले में सनाका खिंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना में शामिल युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

रात में फोन करके युवती ने युवक को बुलाया
घटना अमहिया थाने के अर्जुन नगर मोहल्ले की बताई जा रही है। वैभव सिंह पिता नागेन्द्र 30 वर्ष निवासी द्वारिका नगर थाना अमहिया को रविवार की रात गीतांजलि उर्फ बिट्टी तिवारी ने फोन करके अर्जुन नगर के मैदान में बुलाया था। रात में जब युवक वहां पहुंचा तो युवती के साथ आरोपी राजू सिंह बघेल निवासी पीटीएस अपने एक साथी के साथ खड़ा था। इस दौरान युवक उनके साथ विवाद हो गया जिस पर आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया। युवक के सिर में डंडे से वार किया जिससे वह खून से लथपथ हालत में वहीं गिर पड़ा। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग बाहर निकले तो वहां से युवती सहित आरोपी भागते दिखे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई।

देर रात पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस तत्काल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनाका खिंच गया। इस दौरान सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरपी शुक्ला ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस घटना में शामिल युवती बिट्टी तिवारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है जिससे घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। आरोपी राजू सिंह आर्केष्ट्रा में सिंगर है और युवती भी उसमें काम करती थी। वहीं युवक अर्जुन नगर में कपड़े की दुकान संचालित करता है। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी का युवती से था प्रेम प्रसंग
आरोपी और युवक करीबी दोस्त बताए जा रहे है लेकिन प्रेम प्रसंग ने उनकी दोस्ती के बीच नफरत पैदा कर दी। उक्त आरोपी राजू सिंह का युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। इस बात की जानकारी युवक को हुई तो उसने आरोपी की पत्नी को फोन लगाकर इसकी जानकारी दे दी। इस पर आरोपी की पत्नी ने युवती को फोन कर उनके प्रेम प्रसंग की वजह से आत्महत्या करने की जानकारी दी। इस पर युवती ने युवक और आरोपी को फोन करके बुलाया जहां उनके बीच विवाद हो गया।

आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। एसपी विवेक सिंह ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है जिसके बाद अमहिया थाने की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। हर संभावित ठिकानों में उनकी तलाश की जा रही है लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल युवती से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

जगह-जगह चल रही दबिश
युवक की अर्जुन नगर मोहल्ले में हत्या हुुई थी जिसकी रात में सूचना पुलिस मिली थी। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में हर संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है।
शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी