7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैण्ड में दुकानदार पर युवक ने तानी पिस्टल

सिविल लाइन थाने के बस स्टैण्ड में हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
pistol.jpg

pistol

रीवा। मामूली बात पर हुए विवाद में युवक ने दुकानदार पर पिस्टल तान दी। घटना से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना सिविल लाइन थाने के रेवांचल बस स्टैण्ड की बताई जा रही है। रेवांचल बस स्टैण्ड में शुक्रवार की सुबह युवक आया था जिसने दुकानदार से सिगरेट मांगी। इस दौरान दुकानदार से उसका विवाद हो गया। मामूली बात पर हुई कहासुनी में युवक ने दुकानदार पिस्टल तान दी। अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

युवक के नापाक इरादों को भांपकर स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और उसको पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पिस्टल सहित आरोपियों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान देवांश गौतम निवासी पवार गैस गोदाम के पीछे के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियें के पास से पिस्टल कहां से आई इस बात का पुलिस पता लगा रही है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

पैसों के लेनदेन पर हुआ था विवाद
उक्त युवकों का दुकानदार से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। वे दुकानदार के साथ गाली-गलौज कर धमकाने लगे। पीडि़त ने गालियां देने से मना किया तो उन्होंने पिस्टल तान दी। पिस्टल लेकर आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आये थे।

अवैध हथियारों से कैसे निपटेगी पुलिस

अवैध हथियार एक गंभीर समस्या बनते जा रहे है। अपराधियों के हाथों की शोभा बढ़ा रहे इन हथियारों का वे खुलेआम उपयोग कर रहे है। फिर चाहे किसी की जान लेना हो या फिर लूट की घटना को अंजाम देना हो। दरअसल कट्टा, पिस्टल कानून व्यवस्था के लिए खतरा बने हुए है। शहर में कितने अपराधियों के पास हथियार है यह कल्पना करना भी मुश्किल है।इनसे पुलिस कैसे निपटेगी इसका जवाब खुद पुलिस के पास नहीं है।

बस स्टैण्ड में एक युवक पिस्टल लेकर दुकानदार को धमका रहा था। सूचना मिलने पर उसे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। उससे पूछताछ की जा रही है।
राजकुमार मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइन